मैंगलोर: मुस्लिम रक्षा बल (एमडीएफ) ने बुर्का पहनकर मॉल में कथित रूप अनुचित हरकत करने वाली मुस्लिम लड़कियों को धमकी दी है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में मुस्लिम रक्षा बल ने कहा कि सिटी सेंटर मॉल के बेसमेंट में हमने कई लड़कियों को बुर्का पहने हुए और अनुचित हरकत करते देखा है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि हमारे कार्यकर्ता पहले ही लड़कियों और उनके माता-पिता को चेतावनी दे चुके हैं. अगर ऐसा दोबारा देखा गया तो उनके साथ मारपीट की जाएगी. इसलिए एक अभिभावक के रूप में अपने बच्चिच्चों की गतिविधियों पर नज़र रखें. अपने बच्चों पर नज़र रखें कि वह किस समय कॉलेज पहुंचती है और कॉलेज से घर आती है. माता-पिता इसके बारे में जागरूक रहें और लड़कियों को भी जागरुक करें. इससे पहले की एमडीएफ उनको रंगे हाथों पकड़ ले और सजा दे.
पढ़ें: ईदगाह की दीवार बनाने के लिए हिंदू परिवार ने दी जमीन
इस मामले में मैंगलोर पुलिस भी मामले पर नजर बनाए हुए है. बता दें कि यह धमकी एक एमडीएफ के सोशल मीडिया हैंडल से दी गई है. मुस्लिम रक्षा बल (एमडीएफ) कोई आधिकारिक संगठन नहीं है. मैंगलोर शहर के पुलिस आयुक्त शशिकुमार ने कहा कि कुछ मुस्लिम संगठनों और नेताओं ने हाल ही में मुझसे मुलाकात कर इस संबंध में अपील दायर की थी. उन्होंने कहा कि एक व्हाट्सएप ग्रुप खुद को मुस्लिम अधिकारों का रक्षक होने का दावा करता है. उन्होंने व्हाट्सएप संदेश भेजकर मॉरल पुलिसिंग की बात कही है.
पुलिस आयुक्त ने कहा कि वे कह रहे हैं कि बुर्का पहनने वाली मुस्लिम लड़कियों को सार्वजनिक स्थानों पर तस्वीरें और सेल्फी लेने के लिए इसे नहीं उतारना चाहिए. लड़कों के साथ बात नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने पर मुस्लिम रक्षा बल के कार्यकर्ता लड़कियों के साथ मारपीट करेंगे. मुस्लिम रक्षा बल का कहना है कि हमें मुस्लिम समुदाय की प्रथाओं की रक्षा करनी चाहिए. पुलिस आयुक्त शशिकुमार ने कहा कि हम इसकी निगरानी कर रहे हैं. अपराधियों को ट्रैक किया जा रहा है. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है.