ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : महिला अफसर से निजी जानकारी मांगने वाला RTI कार्यकर्ता गिरफ्तार - मुलबागिलु तालुक

कर्नाटक में एक महिला तहसीलदार से निजी जानकारी मांगने के आरोप में एक आरटीआई कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है (RTI activist arrested). उसने पूछा था कि उनका विवाह कितनी बार हुआ. कहां हुआ. पहले के पतियाें ने क्यों छोड़ा.

RTI activist arrested
मांडिकल नागराज
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 10:50 PM IST

कोलार (कर्नाटक) : जिले में एक ऐसी घटना घटी जहां पुलिस ने एक आरटीआई में एक महिला अधिकारी के निजी मामलों की जानकारी मांगने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया. मुलबागिलु तालुक से मांडिकल नागराज नाम के एक आरटीआई कार्यकर्ता को शनिवार को मुलबागिलु पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि मुलबागिलु महिला तहसीलदार को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता नागराज (Mandikal Nagaraj) ने आरटीआई एक्ट के तहत आवेदन दिया. उसने जानकारी मांगी कि महिला तहसीलदार का कितनी बार विवाह हो चुका है? नागराज ने विवरण मांगा कि वह वर्तमान में किससे विवाहित है, उनकी शादी कहां हुई, विवाह प्रमाण पत्र यहां तक कि विवाह किस हॉल में हुआ इसकी भी जानकारी मांगी थी.

साथ ही ये भी पूछा कि पहले पति ने क्यों छोड़ा, वे किस विभाग में कार्यरत हैं? पति तलाकशुदा थे या नहीं, और यदि हां, तो किस कारण से. यह सारी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के लिए आरटीआई आवेदन दायर किया गया था. महिला तहसीलदार ने आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मुलबागिलु शहर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सौंप दिया है.

पढ़ें- आरटीआई के जरिये अधिकारियों का 'उत्पीड़न' करने के मामले में नौ लोग प्रतिबंधित

कोलार (कर्नाटक) : जिले में एक ऐसी घटना घटी जहां पुलिस ने एक आरटीआई में एक महिला अधिकारी के निजी मामलों की जानकारी मांगने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया. मुलबागिलु तालुक से मांडिकल नागराज नाम के एक आरटीआई कार्यकर्ता को शनिवार को मुलबागिलु पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि मुलबागिलु महिला तहसीलदार को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता नागराज (Mandikal Nagaraj) ने आरटीआई एक्ट के तहत आवेदन दिया. उसने जानकारी मांगी कि महिला तहसीलदार का कितनी बार विवाह हो चुका है? नागराज ने विवरण मांगा कि वह वर्तमान में किससे विवाहित है, उनकी शादी कहां हुई, विवाह प्रमाण पत्र यहां तक कि विवाह किस हॉल में हुआ इसकी भी जानकारी मांगी थी.

साथ ही ये भी पूछा कि पहले पति ने क्यों छोड़ा, वे किस विभाग में कार्यरत हैं? पति तलाकशुदा थे या नहीं, और यदि हां, तो किस कारण से. यह सारी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के लिए आरटीआई आवेदन दायर किया गया था. महिला तहसीलदार ने आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मुलबागिलु शहर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सौंप दिया है.

पढ़ें- आरटीआई के जरिये अधिकारियों का 'उत्पीड़न' करने के मामले में नौ लोग प्रतिबंधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.