ETV Bharat / bharat

Karnataka Road Accident : एनएच-50 पर सड़क हादसा, लॉरी की चपेट में आए चार युवकों की मौत - vijayapura youth died

कर्नाटक के विजयपुरा में लॉरी की चपेट में आकर चार युवकों की मौत (Karnataka Road Accident) हो गई. ये युवक विजयपुरा के वज्रहनुमना नगर के रहने वाले थे. उनकी मौत से चारों परिवारों में मातम पसर गया है. इधर, लॉरी का चालक फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. (Accident In NH- 50)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 7:34 PM IST

विजयपुरा : कर्नाटक के विजयपुरा जिले में एक लॉरी की चपेट में आकर चार युवकों की मौत (Karnataka Road Accident) हो गई. हादसे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. मृत युवकों का नाम शिवानंद चौधरी (25), सुनील खानापुरा (26), एरन्ना कोलार (26) और प्रवीण पाटिल (30) है. चारों युवक विजयपुरा के वज्रहनुमना नगर निवासी हैं. ये हादसा मंगलवार की रात को हुआ, जब चारों युवक नेशनल हाईवे-50 (Accident In NH- 50) पर एक डिवाइडर पर बैठे हुए थे.

जानकारी के मुताबिक, चारों दोस्त मंगलवार की रात करीब 10 बजे डिनर करने के लिए बाहर निकले थे. खाना खाने के बाद चारों युवक नेशनल हाईवे-50 पर एक टोलगेट के पास अपनी-अपनी बाइक खड़ी कर डिवाइडर पर बैठे हुए थे. इतने में तेज गति से एक लॉरी आई और चारों युवकों को कुचलते हुए निकल गई. वहीं बाइक भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गईं है. स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाया और युवकों को अस्पताल भेजा, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद लॉरी का चालक फरार है.

पढ़ें : Watch Video : बेंगलुरु के एक पब में लगी आग, युवक ने इमारत की चौथी मंजिल से लगाई छलांग, गंभीर

हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर डीएसपी गिरीमल्ला तलकट्टी समेत पुलिस अधिकारी पहुंचे और घटना की जांच की. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. चारों युवकों के परिवार में मातम पसर गया है. इस घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी ड्राइवर को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.

विजयपुरा : कर्नाटक के विजयपुरा जिले में एक लॉरी की चपेट में आकर चार युवकों की मौत (Karnataka Road Accident) हो गई. हादसे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. मृत युवकों का नाम शिवानंद चौधरी (25), सुनील खानापुरा (26), एरन्ना कोलार (26) और प्रवीण पाटिल (30) है. चारों युवक विजयपुरा के वज्रहनुमना नगर निवासी हैं. ये हादसा मंगलवार की रात को हुआ, जब चारों युवक नेशनल हाईवे-50 (Accident In NH- 50) पर एक डिवाइडर पर बैठे हुए थे.

जानकारी के मुताबिक, चारों दोस्त मंगलवार की रात करीब 10 बजे डिनर करने के लिए बाहर निकले थे. खाना खाने के बाद चारों युवक नेशनल हाईवे-50 पर एक टोलगेट के पास अपनी-अपनी बाइक खड़ी कर डिवाइडर पर बैठे हुए थे. इतने में तेज गति से एक लॉरी आई और चारों युवकों को कुचलते हुए निकल गई. वहीं बाइक भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गईं है. स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाया और युवकों को अस्पताल भेजा, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद लॉरी का चालक फरार है.

पढ़ें : Watch Video : बेंगलुरु के एक पब में लगी आग, युवक ने इमारत की चौथी मंजिल से लगाई छलांग, गंभीर

हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर डीएसपी गिरीमल्ला तलकट्टी समेत पुलिस अधिकारी पहुंचे और घटना की जांच की. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. चारों युवकों के परिवार में मातम पसर गया है. इस घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी ड्राइवर को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.