बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक विवाहिता द्वारा अपने प्रेमी को चाकू मारने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार यह घटना विवेकनगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि घटना चार दिन पहले हुई थी और देर से सामने आई. पीड़ित युवक की पहचान जोगेश के तौर पर हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरोपी महिला की पहचान बरुथी के तौर पर हुई है, जिसे विवेकनगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि पीड़ित जोगेश और असम की रहने वाली आरोपी महिला को बेंगलुरु में एक-दूसरे से प्यार हो गया. आरोपी महिला एक डे केयर में केयर टेकर के तौर पर काम करती थी और जोगेश सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला अपने पति से अलग हो गई थी.
इसके बाद युवक जोगेश और आरोपी महिला के बीच प्यार हो गया. दोनों विवेकनगर थाना क्षेत्र में ही रहते थे. युवक को अपनी प्रेमिका से काफी पैसे मिले थे, लेकिन हाल ही में पीड़ित युवक ने आरोपी महिला से दूरी बनानी शुरू कर दी. प्रेमी के व्यवहार से नाराज महिला ने झगड़ा शुरू कर दिया. जब यह झगड़ा बढ़ गया तो उसने अपने प्रेमी पर चाकू से वार कर दिया.
पुलिस ने इस मामले में कहा कि पीड़ित प्रेमी को चाकू मारने वाली महिला ने भागने की कोशिश की थी. लेकिन आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने बताया कि योगेश की हालत गंभीर है और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.