ETV Bharat / bharat

Karnataka News: भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर 11 नेताओं को जारी किया नोटिस - भारतीय जनता पार्टी

कर्नाटक भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के लिए अब तक ग्यारह पार्टी कार्यकर्ताओं को नोटिस दिए हैं, साथ ही उन लोगों को भी नोटिस दिए हैं जो इसके और इसके नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक बयान देकर शर्मिंदगी पैदा कर रहे हैं.

BJP issued notice
बीजेपी ने जारी किया नोटिस
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 9:54 PM IST

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई ने विधानसभा चुनावों के दौरान कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लेने और पार्टी तथा नेताओं के खिलाफ बयान देकर शर्मिंदा करने के मामले में 11 लोगों को नोटिस जारी किया है. भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों की जांच करने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला लिया है.

भाजपा नेताओं की शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, पूर्व मुख्यमंत्री व संसदीय बोर्ड के सदस्य बी. एस. येदियुरप्पा सहित अन्य लोग शामिल हुए. बैठक के बाद कतील ने पत्रकारों से कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे लोगों की जांच करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग बयान देकर पार्टी को शर्मिंदा कर रहे हैं, उनसे हमने व्यक्तिगत रूप से बात की है. नोटिस जारी कर दिया गया है और उनसे साफ शब्दों में भविष्य में ऐसे बयान नहीं देने को कहा गया है. यह पूछने पर कि किसे-किसे नोटिस दिया गया है, कतील ने नामों का खुलासा किए बगैर कहा कि हमने अभी तक 11 लोगों को नोटिस जारी किया है.

येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी के लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे भाजपा को शार्मिंदा करने वाले बयान ना दें. उन्होंने कहा कि हमने ऐसे बयान देने वालों को बुलाया है और उनसे बात की है. उनसे सचेत रहने और सुनिश्चित करने को कहा गया है कि ऐसी परिस्थितियां पैदा ना हों, वरना उचित कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में फैसला लिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई ने विधानसभा चुनावों के दौरान कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लेने और पार्टी तथा नेताओं के खिलाफ बयान देकर शर्मिंदा करने के मामले में 11 लोगों को नोटिस जारी किया है. भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों की जांच करने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला लिया है.

भाजपा नेताओं की शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, पूर्व मुख्यमंत्री व संसदीय बोर्ड के सदस्य बी. एस. येदियुरप्पा सहित अन्य लोग शामिल हुए. बैठक के बाद कतील ने पत्रकारों से कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे लोगों की जांच करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग बयान देकर पार्टी को शर्मिंदा कर रहे हैं, उनसे हमने व्यक्तिगत रूप से बात की है. नोटिस जारी कर दिया गया है और उनसे साफ शब्दों में भविष्य में ऐसे बयान नहीं देने को कहा गया है. यह पूछने पर कि किसे-किसे नोटिस दिया गया है, कतील ने नामों का खुलासा किए बगैर कहा कि हमने अभी तक 11 लोगों को नोटिस जारी किया है.

येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी के लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे भाजपा को शार्मिंदा करने वाले बयान ना दें. उन्होंने कहा कि हमने ऐसे बयान देने वालों को बुलाया है और उनसे बात की है. उनसे सचेत रहने और सुनिश्चित करने को कहा गया है कि ऐसी परिस्थितियां पैदा ना हों, वरना उचित कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में फैसला लिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.