ETV Bharat / bharat

परंपरागत दौड़ : निशांत शेट्टी ने कंबाला में बनाया कीर्तिमान

निशांत शेट्टी ने कंबाला में नया कीर्तिमान बनाया है. निशांत ने रेस के सीनियर वर्ग में 125 मीटर की दूरी महज 10.44 सेकेंड में पूरी की. 100 मीटर की बात करें तो यह दूरी उन्होंने महज 8.36 सेकेंड में पूरी की.

Kambala sprinter Nishanth Shetty
परंपरागत दौड़
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 5:54 PM IST

मेंगलुरु : कर्नाटक में भैंसों की परंपरागत दौड़ (कंबाला) में नया कीर्तिमान बना है. नया रिकॉर्ड बजगोली जोगीबेट्टू निवासी कंबाला धावक निशांत शेट्टी (Kambala sprinter Nishant Shetty) ने बनाया है. कंबाला रेस (Kambala race) के सीनियर वर्ग में उन्होंने 125 मीटर की दूरी महज 10.44 सेकेंड में पूरी कर ली है. यह कारनामा निशांत शेट्टी ने बेलथांगडी तालुक के वेनूर में परमुडा सूर्यचंद्र जोदुकेरे कंबाला (Venur Permuda Suryachandra Jodukere Kambala) में किया.

निशांत शेट्टी ने कंबाला रेस के सीनियर वर्ग में 125 मीटर की दूरी महज 10.44 सेकेंड में पूरी कर ली है. अगर 100 मीटर की बात करें तो यह दूरी महज 8.36 सेकेंड में पूरी की गई. पिछले साल कक्केपडावु सत्य धर्म जोदुकेरे कंबाला में श्रीनिवास गौड़ा ने 8.78 सेकंड में 100 मीटर तक पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया था. अब यह रिकॉर्ड कंबाला धावक निशांत शेट्टी ने तोड़ा है.

ीी
निशांत शेट्टी ने बनाया रिकॉर्ड

क्या है कंबाला रेस : कर्नाटक में होने वाली कंबाला रेस को बफेलो रेस भी कहा जाता है. यह कर्नाटक का पारंपरिक खेल है. इसे कीचड़ वाले इलाके में आयोजित किया जाता है. कंबाला रेस में दर्जनों उत्साही युवा अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षित भैंसों के साथ भाग लेते हैं. कुछ साल पहले जानवरों के संरक्षण करने वालों कार्यकर्ताओं ने कंबाला पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. उनका आरोप था कि जॉकी बल का प्रयोग कर तेज दौड़ने के लिए भैंसों को मजबूर करता है. इसके बाद कंबाला पर कुछ वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन बाद में इसे दोबारा से खेला जाने लगा.

कर्नाटक : 11 साल की लड़की ने कंबाला खेल में लिया हिस्सा, रचा इतिहास

पढ़ें- श्रीनिवास बने दुनिया के सबसे 'तेज' धावक, खेल मंत्री देंगे सहायता

पढ़ें- श्रीनिवास गौड़ा के दावे को इस धावक ने दी चुनौती, बना नया भारतीय उसैन बोल्ट

मेंगलुरु : कर्नाटक में भैंसों की परंपरागत दौड़ (कंबाला) में नया कीर्तिमान बना है. नया रिकॉर्ड बजगोली जोगीबेट्टू निवासी कंबाला धावक निशांत शेट्टी (Kambala sprinter Nishant Shetty) ने बनाया है. कंबाला रेस (Kambala race) के सीनियर वर्ग में उन्होंने 125 मीटर की दूरी महज 10.44 सेकेंड में पूरी कर ली है. यह कारनामा निशांत शेट्टी ने बेलथांगडी तालुक के वेनूर में परमुडा सूर्यचंद्र जोदुकेरे कंबाला (Venur Permuda Suryachandra Jodukere Kambala) में किया.

निशांत शेट्टी ने कंबाला रेस के सीनियर वर्ग में 125 मीटर की दूरी महज 10.44 सेकेंड में पूरी कर ली है. अगर 100 मीटर की बात करें तो यह दूरी महज 8.36 सेकेंड में पूरी की गई. पिछले साल कक्केपडावु सत्य धर्म जोदुकेरे कंबाला में श्रीनिवास गौड़ा ने 8.78 सेकंड में 100 मीटर तक पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया था. अब यह रिकॉर्ड कंबाला धावक निशांत शेट्टी ने तोड़ा है.

ीी
निशांत शेट्टी ने बनाया रिकॉर्ड

क्या है कंबाला रेस : कर्नाटक में होने वाली कंबाला रेस को बफेलो रेस भी कहा जाता है. यह कर्नाटक का पारंपरिक खेल है. इसे कीचड़ वाले इलाके में आयोजित किया जाता है. कंबाला रेस में दर्जनों उत्साही युवा अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षित भैंसों के साथ भाग लेते हैं. कुछ साल पहले जानवरों के संरक्षण करने वालों कार्यकर्ताओं ने कंबाला पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. उनका आरोप था कि जॉकी बल का प्रयोग कर तेज दौड़ने के लिए भैंसों को मजबूर करता है. इसके बाद कंबाला पर कुछ वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन बाद में इसे दोबारा से खेला जाने लगा.

कर्नाटक : 11 साल की लड़की ने कंबाला खेल में लिया हिस्सा, रचा इतिहास

पढ़ें- श्रीनिवास बने दुनिया के सबसे 'तेज' धावक, खेल मंत्री देंगे सहायता

पढ़ें- श्रीनिवास गौड़ा के दावे को इस धावक ने दी चुनौती, बना नया भारतीय उसैन बोल्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.