ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन और कोरोना जांच, देखें पूरी लिस्ट - वैक्सीनेशन

भारत में 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाने की शुरुआत हो चुकी है.कर्नाटक में अब तक सबसे ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. यहां अब तक कुल 80,686 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं.

कर्नाटक में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन
कर्नाटक में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 1:01 PM IST

बेंगलुरु : भारत में 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाने की शुरुआत हो चुकी है. आंकड़ों के हिसाब से नजर डाले तो अभी तक कर्नाटक सबसे आगे है. शहर में डोर टू डोर सर्वे कार्य किया जा रहा है. कम से कम समय में अधिक से अधिक प्रयोगशालाओं की स्थापना की जा रही है.

अगर देश में अब तक हुए टीकाकरण में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की स्थिति देखें तो कर्नाटक में अब तक सबसे ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. यहां अब तक कुल 80,686 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं. वहीं, महाराष्ट्र की हालत खराब दिखती है. सबसे ज्यादा कोरोना केस होने के बावजूद यहां बहुत कम टीकाकरण हुआ है. यहां पर अभी तक कुल 30,247 लोगों को ही कोविड का टीका लगाया गया है.

पढ़ें : 24 घंटे में 13,823 नए मामले, मरीजों के ठीक होने की दर हुई 96.70 प्रतिशत

आप यहां 10 राज्यों की लिस्ट देख सकते हैं-

कर्नाटक80,686
तेलंगाना69,405
आंध्र प्रदेश58,495
ओडिशा55,138
पश्चिम बंगाल42,093
बिहार42,085
राजस्थान30,761
महाराष्ट्र30,247
तमिलनाडु25,251
हरियाणा24,944

बेंगलुरु : भारत में 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाने की शुरुआत हो चुकी है. आंकड़ों के हिसाब से नजर डाले तो अभी तक कर्नाटक सबसे आगे है. शहर में डोर टू डोर सर्वे कार्य किया जा रहा है. कम से कम समय में अधिक से अधिक प्रयोगशालाओं की स्थापना की जा रही है.

अगर देश में अब तक हुए टीकाकरण में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की स्थिति देखें तो कर्नाटक में अब तक सबसे ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. यहां अब तक कुल 80,686 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं. वहीं, महाराष्ट्र की हालत खराब दिखती है. सबसे ज्यादा कोरोना केस होने के बावजूद यहां बहुत कम टीकाकरण हुआ है. यहां पर अभी तक कुल 30,247 लोगों को ही कोविड का टीका लगाया गया है.

पढ़ें : 24 घंटे में 13,823 नए मामले, मरीजों के ठीक होने की दर हुई 96.70 प्रतिशत

आप यहां 10 राज्यों की लिस्ट देख सकते हैं-

कर्नाटक80,686
तेलंगाना69,405
आंध्र प्रदेश58,495
ओडिशा55,138
पश्चिम बंगाल42,093
बिहार42,085
राजस्थान30,761
महाराष्ट्र30,247
तमिलनाडु25,251
हरियाणा24,944
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.