बेंगलुरु: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके लिए भव्य तैयारी की जा रही है. इसे देखते हुए कर्नाटक सरकार ने भी इस दिन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के आदेश दिए हैं. खास समय में पूरे राज्य में एक साथ मंदिरों में पूजा करने का निर्देश दिया गया है.
22 जनवरी का दिन अयोध्या राम मंदिर में रामलला की ऐतिहासिक प्रतिष्ठा को लेकर सुर्खियों में आ गया है. उस दिन कर्नाटक राज्य सरकार ने सभी मंदिरों में विशेष पूजा करने का निर्देश दिया है. परिवहन और मुजराई मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने 22 जनवरी को मुजराई विभाग के तहत राज्य के सभी मंदिरों में विशेष पूजा आयोजित करने का निर्देश दिया है. कर्नाटक में हिंदू धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग को मुजराई के नाम से जाना है.
उस दिन दोपहर 12:29:8 बजे से 12:30:32 बजे तक राज्य के मंदिरों में एक साथ विशेष पूजा होगी. महामंगल आरती करने और विशेष प्रार्थना करने का सुझाव दिया गया है. बता दें कि हाल में राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया को अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किए जाने का मुद्दा गरमा गया था. राज्य एक पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता होलालकेरे अंजनेय ने इस मुद्दे पर सिद्दारमैया की तुलना भगवान राम से कर दी. होलालकेरे अंजनेय ने कहा कि 'बीजेपी के राम' की पूजा करने के लिए अयोध्या जाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सिद्दारमैया खुद राम हैं. फिर अयोध्या जाकर वहां पूजा क्यों करें? वह बीजेपी के राम हैं.