ETV Bharat / bharat

Karnataka election 2023 : कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं

author img

By

Published : May 13, 2023, 5:10 PM IST

Updated : May 13, 2023, 5:23 PM IST

कर्नाटक चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए सीएम बसवराज बोमई ने कहा कि हार की जिम्मेदारी पूरी तरह से उनकी है. उन्होंने कहा कि वह हार का विश्लेषण करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने की मीडिया से बातचीत

हूंशिगगांव (कर्नाटक) : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि वह विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार की पूरी जिम्मेदारी लेंगे. पार्टी इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेगी. आने वाले दिनों में एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में कार्य करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 'काफी संगठित' चुनाव रणनीति उसकी जीत के प्रमुख कारणों में से एक हो सकती है. बताया जा रहा है कि आज वह राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देंगे.

पढ़ें : Karnataka Election 2023: कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद और मोहब्बत की दुकान खुल गई: राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे अंतिम चरण में हैं, मैं जनता के जनादेश को अत्यंत सम्मान के साथ स्वीकार करता हूं. मैं भाजपा की इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं, किसी और की जिम्मेदारी नहीं है. राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में मैं जिम्मेदारी लेता हूं. उन्होंने कहा कि इस हार का पूरा विश्लेषण करने की जरूरत है, क्योंकि इसके कई कारण हैं. सभी कमियों के लिए खुद को व्यवस्थित करें और पार्टी एक बार फिर से वापसी करेगी. हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं और अपनी गलतियों को सुधार कर लोकसभा चुनाव जीतने के लिए संगठनात्मक और प्रशासनिक रूप से सभी जरूरी तैयारियां करेंगे.

पढ़ें : Chief Minister race in Karnataka : मतगणना के रुझान पर ही मुख्यमंत्री का उछलने लगा नाम, सिद्धारमैया के बेटे ने किया दावा

यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी और शाह फैक्टर इस चुनाव में काम नहीं आया, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नतीजे के कई कारण हैं और गहन विश्लेषण के बाद इसके बारे में बात की जा सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बहुत संगठित चुनाव रणनीति उनकी जीत के प्रमुख कारणों में से एक हो सकती है. बोम्मई ने शिगगांव विधानसभा क्षेत्र के लोगों को उन्हें चुनने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वह निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे.

पढ़ें : Karnataka Election 2023: बीजेपी के लिए जीत और हार नई नहीं, इस परिणाम पर आत्ममंथन करेंगे: बीएस येदियुरप्पा

(पीटीआई-भाषा)

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने की मीडिया से बातचीत

हूंशिगगांव (कर्नाटक) : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि वह विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार की पूरी जिम्मेदारी लेंगे. पार्टी इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेगी. आने वाले दिनों में एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में कार्य करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 'काफी संगठित' चुनाव रणनीति उसकी जीत के प्रमुख कारणों में से एक हो सकती है. बताया जा रहा है कि आज वह राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देंगे.

पढ़ें : Karnataka Election 2023: कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद और मोहब्बत की दुकान खुल गई: राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे अंतिम चरण में हैं, मैं जनता के जनादेश को अत्यंत सम्मान के साथ स्वीकार करता हूं. मैं भाजपा की इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं, किसी और की जिम्मेदारी नहीं है. राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में मैं जिम्मेदारी लेता हूं. उन्होंने कहा कि इस हार का पूरा विश्लेषण करने की जरूरत है, क्योंकि इसके कई कारण हैं. सभी कमियों के लिए खुद को व्यवस्थित करें और पार्टी एक बार फिर से वापसी करेगी. हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं और अपनी गलतियों को सुधार कर लोकसभा चुनाव जीतने के लिए संगठनात्मक और प्रशासनिक रूप से सभी जरूरी तैयारियां करेंगे.

पढ़ें : Chief Minister race in Karnataka : मतगणना के रुझान पर ही मुख्यमंत्री का उछलने लगा नाम, सिद्धारमैया के बेटे ने किया दावा

यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी और शाह फैक्टर इस चुनाव में काम नहीं आया, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नतीजे के कई कारण हैं और गहन विश्लेषण के बाद इसके बारे में बात की जा सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बहुत संगठित चुनाव रणनीति उनकी जीत के प्रमुख कारणों में से एक हो सकती है. बोम्मई ने शिगगांव विधानसभा क्षेत्र के लोगों को उन्हें चुनने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वह निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे.

पढ़ें : Karnataka Election 2023: बीजेपी के लिए जीत और हार नई नहीं, इस परिणाम पर आत्ममंथन करेंगे: बीएस येदियुरप्पा

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 13, 2023, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.