बेंगलुरु : कर्नाटक चुनाव में पार्टियां एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रही हैं. इस क्रम में कांग्रेस ने भाजपा नेता पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. शनिवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा नेता पर आरोप लगाया. कांग्रेस का दावा है कि चित्तापुर से भाजपा उम्मीदवार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या की साजिश रची थी. उन्होंने कहा वह भाजपा नेता प्रधानमंत्री के भी बहुत प्रिय हैं.
प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कन्नड़ भाषा में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी चलाई. कांग्रेस का दावा है कि ऑडियो में चित्तापुर से भाजपा उम्मीदवार की आवाज है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पहले भी एक भाजपा नेता ने कहा था कि खड़गे 81 साल के हो गये हैं, भगवान उन्हें कभी भी बुला सकते हैं. अब यह रिकॉर्डिंग सामने आयी है. उन्होंने कहा कि राजनीति इससे अधिक नीचे नहीं गिर सकती. उन्होंने कहा कि भाजपा को पता चल गया है अब वह कर्नाटक में सत्ता में वापस नहीं आने वाले हैं. इसलिए उनके नेता इस स्तर पर उतर आये हैं.
-
LIVE: Press briefing by Shri @rssurjewala in Bangalore, Karnataka. https://t.co/mMvuHEJCL4
— Congress (@INCIndia) May 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: Press briefing by Shri @rssurjewala in Bangalore, Karnataka. https://t.co/mMvuHEJCL4
— Congress (@INCIndia) May 6, 2023LIVE: Press briefing by Shri @rssurjewala in Bangalore, Karnataka. https://t.co/mMvuHEJCL4
— Congress (@INCIndia) May 6, 2023
उन्होंने कहा कि खड़गे जी और उनके परिवार की हत्या की बात करके भाजपा ने सिर्फ खड़गे जी या कांग्रेस पार्टी के खिलाफ उन्होंने अपनी दुर्भावना नहीं दिखाई है बल्कि पूरे कन्नड समाज का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि इस जवाब भाजपा को कर्नाटक की जनता चुनाव में हरा कर देगी. उन्होंने कहा कि मैं जनता से इसलिए अपील कर रहा हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि चुनाव आयोग और दूसरी संस्थाएं इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी.
मुख्यमंत्री बोम्मई ने जांच का आश्वासन दिया : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार की हत्या की कथित साजिश से संबंधित ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी. बोम्मई ने यहां पत्रकारों कहा, "मैं ऑडियो के बारे में नहीं जानता. इसकी जांच की जाएगी. हम इसे गंभीरता से लेंगे और इसकी जांच कराएंगे."
पढ़ें :PM Modi Raod Show : बेंगलुरु में पीएम मोदी का 26 किमी. मेगा रोड शो शुरू