नई दिल्ली : कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी नेता वीएस उगरप्पा (VS Ugrappa) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जबकि पार्टी नेता एमए सलीम अहमद को 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. दरअसल दोनों नेताओं की बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार पर संगीन आरोप लगा रहे हैं.
वायरल वीडियो में कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद वीएस उगरप्पा और मीडिया कोऑर्डिनेटर सलीम अहमद (Saleem Ahmad) के बीच बातचीत है, जिसमें शिवकुमार पर कमीशन लेने के आरोप लगाए जा रहे हैं. वीडियो में दोनों नेताओं को कथित तौर पर एक-दूसरे से यह कहते हुए सुना गया कि पार्टी के डीके शिवकुमार और उनके लोग पैसे ले रहे हैं.
-
Video proof for DK Shivkumar loot exposed by Salim Ahmed working president of KPCC pic.twitter.com/UxF3yOcBUQ
— Prakash.S 🇮🇳 (@sprakaashbjp) October 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Video proof for DK Shivkumar loot exposed by Salim Ahmed working president of KPCC pic.twitter.com/UxF3yOcBUQ
— Prakash.S 🇮🇳 (@sprakaashbjp) October 13, 2021Video proof for DK Shivkumar loot exposed by Salim Ahmed working president of KPCC pic.twitter.com/UxF3yOcBUQ
— Prakash.S 🇮🇳 (@sprakaashbjp) October 13, 2021
दोनों नेताओं का आरोप है कि शिवकुमार और उनके सहयोगी रिश्वत लेते हैं. सलीम कह रहे हैं कि शिवकुमार 10 प्रतिशत घूस लेते हैं और उनके साथ जो लोग हैं उन्होंने सैकड़ों करोड़ की प्रापर्टी बना ली है. यह पहले छह से आठ प्रतिशत था और फिर यह 10 से 12 प्रतिशत हो गया.
-
Correction | Karnataka Pradesh Congress Committee serves show-cause notice to party leader VS Ugrappa. Party leader MA Saleem Ahmad* suspended for 6 yrs.
— ANI (@ANI) October 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
In a video, the 2 leaders were reportedly heard saying to each other that party's DK Shivakumar & his people are taking money
">Correction | Karnataka Pradesh Congress Committee serves show-cause notice to party leader VS Ugrappa. Party leader MA Saleem Ahmad* suspended for 6 yrs.
— ANI (@ANI) October 13, 2021
In a video, the 2 leaders were reportedly heard saying to each other that party's DK Shivakumar & his people are taking moneyCorrection | Karnataka Pradesh Congress Committee serves show-cause notice to party leader VS Ugrappa. Party leader MA Saleem Ahmad* suspended for 6 yrs.
— ANI (@ANI) October 13, 2021
In a video, the 2 leaders were reportedly heard saying to each other that party's DK Shivakumar & his people are taking money
दोनों नेताओं को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि शिवकुमार का कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है और वह बहुत पीते हैं. उगरप्पा कहते हैं 'हम सभी ने डीके को अध्यक्ष बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया लेकिन उन्होंने हमें और पार्टी को चोट पहुंचाई.' उन्होंने आगे दावा किया कि शिवकुमार बोलते समय हकलाते हैं. बातचीत के दौरान उगरप्पा ठिठक जाते हैं. कहते हैं कि 'मुझे नहीं पता कि यह लो बीपी है या वह शराबी हैं.'
कुल मिलाकर इस वीडियो ने कर्नाटक की राजनीति में भूचाल ला दिया है.वहीं मामले पर कांग्रेस नेता ने सफाई दी.
उगरप्पा ने दी सफाई, अच्छे प्रशासक हैं शिवकुमार
वहीं, मामले में वी.एस. उगरप्पा ने सफाई दी कि 'जब मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाला था, तो हमारे मीडिया समन्वयक सलीम आए और फुसफुसाए कि शिवमोग्गा में कुछ लोग डीके शिवकुमार और उनके लोग पैसे ले रहे हैं. सम्मेलन के बाद, मैंने सलीम से बात की, जिन्होंने कहा कि यह उनका नहीं बल्कि भाजपा और अन्य का आरोप है.'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं कर रही है, खासकर डीके शिवकुमार. वह एक बहुत अच्छे प्रशासक हैं और उन्होंने व्यापार के माध्यम से पैसा कमाया है. इस जानकारी को साझा करने के लिए सही जगह नहीं चुनने पर पार्टी ने सलीम के खिलाफ कार्रवाई की.
गौरतलब है कि टैक्स चोरी के आरोप में दो 2017 में डीके शिवकुमार के आवास पर आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की थी.
आयकर अधिकारियों ने उनके रिसार्ट में भी छापा मारकर जांच पड़ताल की थी.जांच के दौरान शिवकुमार ने अपने पर्स से एक वाउचर निकाला और फाड़ दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ सबूत मिटाने का मामला दर्ज हुआ था.
पढ़ें- कर्नाटक : कर चोरी मामले में डीके शिवकुमार को कोर्ट से मिली बड़ी राहत