बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने सरकारी कार्यालयों में फोटोग्राफी या वीडियो रिकॉर्डिंग करने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने कर्नाटक राज्य सरकारी कर्मचारी संघ के अनुरोध के बाद शुक्रवार को यह आदेश जारी किया. आदेश में कहा गया है कि राज्य की जनता को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सरकारी अधिकारियों की अनुमति के बिना उनकी तफोटोग्राफी या वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं करनी चाहिए.
इससे पहले कर्नाटक राज्य सरकारी कर्मचारी संघ ने यह आरोप लगाया था कि सरकारी कार्यालयों में वीडियो शूट करने वाले कुछ लोगों द्वारा सरकारी कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है. बताया गया कि हाल ही में कुछ लोग सरकारी दफ्तरों में गए और बिना अनुमति के अधिकारी की फोटो या वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. साथ ही यह भी बताया गया कि ऐसे लोग इन फोटो और वीडियो का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अदालत ने कर्नाटक सरकार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया