बेंगलुरु : टिकट बंटवारे से ऊपजे असंतोष के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि बहुत जल्द ही पार्टी दूसरी सूची जारी करने जा रही है. उन्होंने कहा कि बहुत संभव है कि पार्टी आज देर रात कर दूसरी सूची जारी कर देगी. इसकी जानकारी देते हुए येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि 99 फीसदी चांस हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को भी टिकट मिलेंगे.
येदियुरप्पा ने कहा कि हमने अब तक 189 सीटों पर टिकट बांटे हैं और पार्टी इनमें से 125-30 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि हम टिकट बंटवारे से पूरी तरह से संतुष्ट हैं और कर्नाटक में भाजपा की ही सरकार बनेगी. भाजपा ने मंगलवार रात को टिकटों की पहली सूची जारी की थी. इसे भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में जारी किया गया था.
इस सूची में 52 नए चेहरे हैं. भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व पहले ही साफ कर चुका है कि वह युवाओं को मौका देना चाहती है. पार्टी का यह भी स्टैंड है कि अगर आप दागी हैं, तो आपको टिकट नहीं मिलेगा. 189 में से 32 ओबीसी उम्मीदवार हैं, 30 अनुसूचित जनजाति से हैं, 16 अनुसूचित जाति से हैं. 189 उम्मीदवारों में से नौ डॉक्टर, एक पूर्व आईएएस, एक पूर्व आईपीएस हैं, 31 पीजी, आठ वकीलों और आठ सामाजिक कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया है. आठ महिलाओं को भी टिकट दिया गया है.
राज्य के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. वह उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं. लक्ष्मण सावड़ी ने पहले ही टिकट नहीं मिलने से पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी. वह अटनी से विधायक रह चुके हैं और वह भी उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं. सावड़ी ने कहा कि बोम्मई हमारे राजनीतिक गुरु हैं, अगर वह मुझे जहर भी देंगे, तो हम हंसते-हंसते पी लेंगे, लेकिन इस बार मैंने उनसे माफी मांग ली है.
ये भी पढ़ें : Karnataka Assembly Election 2023 : टिकट बंटवारे के बाद भाजपा में उभरे बागी स्वर, कांग्रेस बोली- इन्हें दे सकते हैं टिकट