ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election 2023 : बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जलाया, खड़गे बोले- यह जनता का अपमान - बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के घोषणापत्र को जला दिया. कलबुर्गी में रिपोटर्स से बात करते हुए ईश्वरप्पा ने कहा कि बजरंग दल एक देशभक्त संगठन है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया का समर्थन कर रही है.

Karnataka Assembly Election 2023
भाजपा नेता ईश्वरप्पा ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जलाया.
author img

By

Published : May 4, 2023, 1:47 PM IST

कलाबुरगी (कर्नाटक) : पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने बजरंग दल संगठन पर प्रतिबंध लगाने की कांग्रेस पार्टी की नीति की निंदा की. विरोध स्वरूप उन्होंने यहां भाजपा कार्यालय में कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र की एक प्रति भी जलाई. वह गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश विरोधी घोषणा पत्र के साथ चुनाव लड़ रही है. पीएफआई समर्थक कांग्रेस अब राष्ट्रवादी बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रही है.

पढ़ें : Karnataka Election 2023 : 'विषकन्या', 'नालायक बेटा' टिप्पणी पर भाजपा, कांग्रेस विधायकों को चुनाव आयोग का नोटिस

बाद में बोलते हुए, ईश्वरप्पा ने कांग्रेस के घोषणापत्र को मुहम्मद अली जिन्ना का घोषणा पत्र बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के राष्ट्र-विरोधी घोषणा पत्र को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रविरोधी कांग्रेस पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार जैसे जातिवादी लोग भी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र 'हिन्दू बनाम मुस्लिम चुनाव' जैसा है. ईश्वरप्पा ने चुनौती दी कि कांग्रेस में दम है तो वह घोषणा करे कि उन्हें हिंदुओं का वोट नहीं चाहिए.

पढ़ें : Bajrang Dal ban: कांग्रेस नेता का बड़ा बयान- बजरंग दल पर बैन लगाने का कांग्रेस के पास कोई प्रस्ताव नहीं

ईश्वरप्पा ने कहा कि हमें देशद्रोही मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें देशभक्त मुसलमानों का वोट चाहिए. ईश्वरप्पा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को भी नहीं पता कि पीएफआई इस देश में प्रतिबंधित संगठन है. पूर्व उपमुख्यमंत्री के.एस. ईश्वरप्पा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पीएफआई नेताओं के खिलाफ 173 मामले वापस ले लिए हैं. देशद्रोही कृत्यों का समर्थन करने वाली कांग्रेस पार्टी को यह कहने का कोई अधिकार नहीं है कि 'संविधान पवित्र है'.

पढ़ें : Karnataka Election 2023: 'बजरंग दल बैन' के मुद्दे पर BJP ने कहा- कांग्रेस ने हनुमान भक्तों का किया अपमान

भाजपा सरकार ने पीएफआई पर इस आधार पर प्रतिबंध लगाया है कि यह एक देशद्रोही संगठन है. ईश्वरप्पा ने कहा कि हनुमान के पूछ में आग लगाने वाले की लंका जल कर राख हो गई थी उसी तरह इस बार बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कांग्रेस की हालत खराब हो जायेगी. ईश्वरप्पा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे सोनिया गांधी की कठपुतली बन गये हैं. उन्होंने कहा कि खड़गे सोनिया के कहने पर प्रधानमंत्री मोदी को बुरा भला बोल रहे हैं.

पढ़ें : Karnataka Elections 2023 : तीर्थहल्ली विधानसभा क्षेत्र में अरागा और किममाने के बीच मुकाबला, जानें किसे मिलेगा जनाशीर्वाद

मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रतिक्रिया : घोषणा पत्र जलाने पर कलबुर्गी में प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बजरंग दल पर प्रतिबंध को मेनिफेस्टो ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष अपनी बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो को जलाना गलत है. आप इसे पसंद करें या न करें, जलना सही नहीं है. ईश्वरप्पा ने हमारी पार्टी द्वारा लोगों को दी गई गारंटी जलाई है. यह लोगों का अपमान है. ईश्वरप्पा ने लोकतंत्र का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सहनशीलता रखनी चाहिए. हिंदू विरोधी होने के आरोपों पर खड़गे ने कहा कि यह उनका मुद्दा है, उनकी मान्यता अलग है, हमारी मान्यता अलग है.

पढ़ें : कांग्रेस के घोषणापत्र से वापस नहीं लिया जाएगा बजरंग दल पर प्रतिबंध: डीके शिवकुमार

कलाबुरगी (कर्नाटक) : पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने बजरंग दल संगठन पर प्रतिबंध लगाने की कांग्रेस पार्टी की नीति की निंदा की. विरोध स्वरूप उन्होंने यहां भाजपा कार्यालय में कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र की एक प्रति भी जलाई. वह गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश विरोधी घोषणा पत्र के साथ चुनाव लड़ रही है. पीएफआई समर्थक कांग्रेस अब राष्ट्रवादी बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रही है.

पढ़ें : Karnataka Election 2023 : 'विषकन्या', 'नालायक बेटा' टिप्पणी पर भाजपा, कांग्रेस विधायकों को चुनाव आयोग का नोटिस

बाद में बोलते हुए, ईश्वरप्पा ने कांग्रेस के घोषणापत्र को मुहम्मद अली जिन्ना का घोषणा पत्र बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के राष्ट्र-विरोधी घोषणा पत्र को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रविरोधी कांग्रेस पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार जैसे जातिवादी लोग भी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र 'हिन्दू बनाम मुस्लिम चुनाव' जैसा है. ईश्वरप्पा ने चुनौती दी कि कांग्रेस में दम है तो वह घोषणा करे कि उन्हें हिंदुओं का वोट नहीं चाहिए.

पढ़ें : Bajrang Dal ban: कांग्रेस नेता का बड़ा बयान- बजरंग दल पर बैन लगाने का कांग्रेस के पास कोई प्रस्ताव नहीं

ईश्वरप्पा ने कहा कि हमें देशद्रोही मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें देशभक्त मुसलमानों का वोट चाहिए. ईश्वरप्पा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को भी नहीं पता कि पीएफआई इस देश में प्रतिबंधित संगठन है. पूर्व उपमुख्यमंत्री के.एस. ईश्वरप्पा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पीएफआई नेताओं के खिलाफ 173 मामले वापस ले लिए हैं. देशद्रोही कृत्यों का समर्थन करने वाली कांग्रेस पार्टी को यह कहने का कोई अधिकार नहीं है कि 'संविधान पवित्र है'.

पढ़ें : Karnataka Election 2023: 'बजरंग दल बैन' के मुद्दे पर BJP ने कहा- कांग्रेस ने हनुमान भक्तों का किया अपमान

भाजपा सरकार ने पीएफआई पर इस आधार पर प्रतिबंध लगाया है कि यह एक देशद्रोही संगठन है. ईश्वरप्पा ने कहा कि हनुमान के पूछ में आग लगाने वाले की लंका जल कर राख हो गई थी उसी तरह इस बार बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कांग्रेस की हालत खराब हो जायेगी. ईश्वरप्पा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे सोनिया गांधी की कठपुतली बन गये हैं. उन्होंने कहा कि खड़गे सोनिया के कहने पर प्रधानमंत्री मोदी को बुरा भला बोल रहे हैं.

पढ़ें : Karnataka Elections 2023 : तीर्थहल्ली विधानसभा क्षेत्र में अरागा और किममाने के बीच मुकाबला, जानें किसे मिलेगा जनाशीर्वाद

मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रतिक्रिया : घोषणा पत्र जलाने पर कलबुर्गी में प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बजरंग दल पर प्रतिबंध को मेनिफेस्टो ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष अपनी बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो को जलाना गलत है. आप इसे पसंद करें या न करें, जलना सही नहीं है. ईश्वरप्पा ने हमारी पार्टी द्वारा लोगों को दी गई गारंटी जलाई है. यह लोगों का अपमान है. ईश्वरप्पा ने लोकतंत्र का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सहनशीलता रखनी चाहिए. हिंदू विरोधी होने के आरोपों पर खड़गे ने कहा कि यह उनका मुद्दा है, उनकी मान्यता अलग है, हमारी मान्यता अलग है.

पढ़ें : कांग्रेस के घोषणापत्र से वापस नहीं लिया जाएगा बजरंग दल पर प्रतिबंध: डीके शिवकुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.