ETV Bharat / bharat

Women's Day: बस्तर की आयरन लेडी करमजीत कौर ने बचाई कई महिलाओं की जिंदगी

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 7:10 AM IST

Updated : Mar 8, 2021, 12:37 PM IST

इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर हम आपकों को छत्तीसगढ़ की आयरन लेडी से मिलवाने जा रहे हैं. इनका नाम करमजीत कौर हैं. अगर हम इन्हें बस्तर की 'पैडवुमन' के नाम से पुकारें तो गलत नहीं होगा. करमजीत कौर एक समाजसेविका हैं. पिछले पांच सालों से बस्तर के ग्रामीण और शहरी इलाकों में माहवारी के प्रति जागरुकता अभियान चला रहीं हैं.

बस्तर की आयरन लेडी करमजीत कौर
बस्तर की आयरन लेडी करमजीत कौर

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर में ग्रामीण अंचलों में आज भी विकास और जागरुकता की कमी दिखाई देती है. कई मामलों में ग्रामीण इलाके पिछड़े हुए हैं. माहवारी को लेकर भी कई महिलाओं और बालिकाओं में भ्रम की स्थिति है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बस्तर संभाग में मासिक धर्म के दौरान मात्र 30 प्रतिशत महिलाएं सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करती हैं. वहीं 10 फ़ीसदी युवतियों का मानना है कि मासिक धर्म एक बीमारी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि अधिकतर बालिकाएं इसे बीमारी मानकर स्कूल भी छोड़ देती हैं. यह प्राकृतिक प्रक्रिया अपने साथ कई समस्याएं भी लेकर आती है. मासिक धर्म के दौरान अगर सही से रखरखाव और साफ सफाई का ध्यान न रखा जाए तो कई तरह की गंभीर समस्या भी जन्म ले सकती है. ऐसे में ये हालात चिंता पैदा करने वाले हैं.

अब मिलिए 'पैडवुमन' से
आठ मार्च को यानी आज विश्वभर में महिलाओं के सम्मान के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. महिलाओं ने आज हर सेक्टर में अपनी भागीदारी को साबित किया है. इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम पाठकों को बस्तर की आयरन लेडी से पहचान करवा रहे हैं. इनका नाम करमजीत कौर हैं. अगर हम इन्हें बस्तर की 'पैडवुमन' के नाम से पुकारें तो गलत नहीं होगा. करमजीत कौर एक समाजसेवी हैं. पिछले पांच सालों से बस्तर के ग्रामीण और शहरी इलाकों में माहवारी के प्रति जागरुकता अभियान चला रहीं हैं. अपनी संस्था के माध्यम से महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी पैड उपलब्ध करवा रहीं हैं. ईटीवी भारत ने करमजीत कौर से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने बस्तर में महिलाओं के हालातों पर अपनी बात मुखर होकर रखी.

बस्तर में जागरुकता की जरूरत
करमजीत कौर ने बताया कि बस्तर के ग्रामीण अंचलों के साथ ही शहरी क्षेत्र की महिलाओं और किशोर बालिकाएं माहवारी के दौरान कपड़े का इस्तेमाल करतीं हैं. इससे गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. वहीं बस्तर के ग्रामीण अंचलों की अधिकतर महिलाएं और किशोर बालिकाएं माहवारी से होने वाले रोगों से जूझ भी रहीं हैं. लगातार बढ़ती समस्या को देखते हुए उन्होंने 'एमएम फाइटर्स' और 'बस्तर फाउंडेशन केयर संस्था का गठन' किया. संस्था में अपने साथ ऐसी महिलाओं और युवतियों को शामिल किया जो बस्तर की महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में जागरूक करने के लिए अच्छा काम कर रहीं हैं. उसके बाद उन्होंने 2015 से अपने संस्था के माध्यम से लगातार इस क्षेत्र में काम करना शुरू किया. उनके साथ-साथ उनकी पूरी टीम ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के लिए बस्तर के ग्रामीण अंचलों में शिविर लगाकर माहवारी से बचने के लिए उपाय बताने का काम शुरू किया. इसके साथ ही पैड बैंक के माध्यम से निशुल्क सैनिटरी पैड का वितरण करने का काम भी शुरू किया.

करमजीत कौर का अभियान हो रहा सफल
करमजीत कौर ने अपनी संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर ग्रामीण अंचलों में लगातार जागरुकता अभियान चलाया. करमजीत कौर ने बताया कि इस दौरान उन्हें बस्तर के कई लोगों ने पैड बैंक में नैपकिन्स देकर उनके इस अभियान में पूरा समर्थन दिया. जिले के बालिका आश्रम, स्कूल और ऐसे कई संस्थानों और कार्यक्रमों में युवतियों के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने उनका साथ दिया. और लोगों को जागरुक करने का काम किया. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में झिझक की वजह से महिलाएं और किशोरी बालिका सामने नहीं आते थे. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इस झिझक को दूर करने का संकल्प लिया. ग्रामीण युवतियों के माध्यम से बस्तर के अंदरूनी इलाकों में जागरुकता अभियान चलाया. नतीजा यह हुआ कि अब बस्तर जिले के अधिकतर महिलाएं और किशोरी बालिकाएं सैनिटरी नैपकिन का उपयोग करने लगी हैं. करमजीत कौर ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि बस्तर में माहवारी से होने वाली गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने और सैनिटरी नैपकिन की उपयोगिता की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाना है. ना सिर्फ बस्तर जिला बल्कि नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिले में भी उन्होंने अपनी टीम के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया.

यह भी पढ़ें- ETV भारत पर देखिए महिला दिवस स्पेशल 'अपराजिता'

करमजीत कौर को शासन से उम्मीद
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान करमजीत कौर ने कहा कि हमे शासन से उम्मीद है. अगर शासन सैनिटरी पैड बनाने की मशीन उनके संस्था को उपलब्ध कराती है. तो वह फ्री में और भी महिलाओं और युवतियों को यह उपबल्ध करा पाएंगी.

ईटीवी भारत की टीम करमजीत कौर की संस्था के एक कार्यक्रम में पहुंची. टीम ने वहां उपस्थित संस्था की अन्य सदस्यों से भी बातचीत की है. इस दौरान सदस्यों ने बताया कि आखिर क्यों इस अभियान की जरूरत पड़ी. इस संस्था के साथ वो कैसे अन्य महिलाओं की मदद कर रहीं हैं. सभी ने अभियान को लेकर काफी अहम बातें ईटीवी भारत से साझा की.

महावारी के दौरान लापरवाही, गंभीर बिमारी को बुलावा: मंजू लुक्कड़
टीम के सदस्य और समाजसेवी मंजू लुक्कड़ ने बताया कि बस्तर में ग्रामीण क्षेत्रों में अशिक्षा की वजह से अधिकतर महिलाएं और किशोर बालिकाएं मासिक धर्म के दौरान कपड़ों का इस्तेमाल करती हैं. जिससे इंफेक्शन के साथ-साथ कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का डर बना रहता है. उन्होंने बताया कि जब करमजीत कौर ने अपनी एमएम फ़ाइटर्स संस्था के माध्यम से इन ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के लिए बीड़ा उठाया. तो वह भी इस संस्था से जुड़कर लगातार ग्रामीण अंचल के लोगों को माहवारी से होने वाली बीमारी के बारे में जानकारी देने के काम में जुट गईं.

लक्ष्मी कश्यप स्थानीय भाषा में फैला रहीं जागरुकता
इस संस्था में एक ऐसी भी महिला शामिल है जो ग्रामीण अंचलों में स्थानीय भाषा में लोगों को जानकारी पहुंचा रही हैं. लक्ष्मी कश्यप नाम की यह महिला उन्हें नैपकिन के उपयोग के बारे में बताती हैं. लक्ष्मी कश्यप लंबे समय से समाजसेवी के रूप में बस्तर में काम कर रही हैं. हल्बी, गोंडी ,भतरा जैसी स्थनीय बोली की उन्हें अच्छी जानकारी होने की वजह से वह इस संस्था में जुड़कर लगातार ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को और किशोर बालिकाओं को जागरूक करने का काम कर रही हैं.

संस्था में उन्नति मिश्रा एक शिक्षित युवती हैं. वो अपना पूरा समय देकर ग्रामीण क्षेत्र की किशोर बालिकाओं और युवतियों को बिना झिझक के नैपकिन के उपयोग के लिए जागरूक करने में जुटी हुई हैं.

करमजीत कौर को मिला अवॉर्ड
बस्तर में नारी शक्ति के लिए बेहतर काम करने वाली करमजीत कौर दिल्ली में आयोजित नेशनल वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित भी हो चुकी हैं. इसके अलावा विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों की ओर से भी उन्हें कई बार सम्मानित किया है. बस्तर पुलिस और अन्य संस्थानों के कार्यक्रमों में उन्हें कई बार मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित भी किया जा चुका है. बस्तर की इस पैडवुमन और उनकी पूरी टीम के जज्बे को ईटीवी भारत भी सलाम करता है.

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर में ग्रामीण अंचलों में आज भी विकास और जागरुकता की कमी दिखाई देती है. कई मामलों में ग्रामीण इलाके पिछड़े हुए हैं. माहवारी को लेकर भी कई महिलाओं और बालिकाओं में भ्रम की स्थिति है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बस्तर संभाग में मासिक धर्म के दौरान मात्र 30 प्रतिशत महिलाएं सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करती हैं. वहीं 10 फ़ीसदी युवतियों का मानना है कि मासिक धर्म एक बीमारी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि अधिकतर बालिकाएं इसे बीमारी मानकर स्कूल भी छोड़ देती हैं. यह प्राकृतिक प्रक्रिया अपने साथ कई समस्याएं भी लेकर आती है. मासिक धर्म के दौरान अगर सही से रखरखाव और साफ सफाई का ध्यान न रखा जाए तो कई तरह की गंभीर समस्या भी जन्म ले सकती है. ऐसे में ये हालात चिंता पैदा करने वाले हैं.

अब मिलिए 'पैडवुमन' से
आठ मार्च को यानी आज विश्वभर में महिलाओं के सम्मान के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. महिलाओं ने आज हर सेक्टर में अपनी भागीदारी को साबित किया है. इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम पाठकों को बस्तर की आयरन लेडी से पहचान करवा रहे हैं. इनका नाम करमजीत कौर हैं. अगर हम इन्हें बस्तर की 'पैडवुमन' के नाम से पुकारें तो गलत नहीं होगा. करमजीत कौर एक समाजसेवी हैं. पिछले पांच सालों से बस्तर के ग्रामीण और शहरी इलाकों में माहवारी के प्रति जागरुकता अभियान चला रहीं हैं. अपनी संस्था के माध्यम से महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी पैड उपलब्ध करवा रहीं हैं. ईटीवी भारत ने करमजीत कौर से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने बस्तर में महिलाओं के हालातों पर अपनी बात मुखर होकर रखी.

बस्तर में जागरुकता की जरूरत
करमजीत कौर ने बताया कि बस्तर के ग्रामीण अंचलों के साथ ही शहरी क्षेत्र की महिलाओं और किशोर बालिकाएं माहवारी के दौरान कपड़े का इस्तेमाल करतीं हैं. इससे गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. वहीं बस्तर के ग्रामीण अंचलों की अधिकतर महिलाएं और किशोर बालिकाएं माहवारी से होने वाले रोगों से जूझ भी रहीं हैं. लगातार बढ़ती समस्या को देखते हुए उन्होंने 'एमएम फाइटर्स' और 'बस्तर फाउंडेशन केयर संस्था का गठन' किया. संस्था में अपने साथ ऐसी महिलाओं और युवतियों को शामिल किया जो बस्तर की महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में जागरूक करने के लिए अच्छा काम कर रहीं हैं. उसके बाद उन्होंने 2015 से अपने संस्था के माध्यम से लगातार इस क्षेत्र में काम करना शुरू किया. उनके साथ-साथ उनकी पूरी टीम ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के लिए बस्तर के ग्रामीण अंचलों में शिविर लगाकर माहवारी से बचने के लिए उपाय बताने का काम शुरू किया. इसके साथ ही पैड बैंक के माध्यम से निशुल्क सैनिटरी पैड का वितरण करने का काम भी शुरू किया.

करमजीत कौर का अभियान हो रहा सफल
करमजीत कौर ने अपनी संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर ग्रामीण अंचलों में लगातार जागरुकता अभियान चलाया. करमजीत कौर ने बताया कि इस दौरान उन्हें बस्तर के कई लोगों ने पैड बैंक में नैपकिन्स देकर उनके इस अभियान में पूरा समर्थन दिया. जिले के बालिका आश्रम, स्कूल और ऐसे कई संस्थानों और कार्यक्रमों में युवतियों के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने उनका साथ दिया. और लोगों को जागरुक करने का काम किया. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में झिझक की वजह से महिलाएं और किशोरी बालिका सामने नहीं आते थे. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इस झिझक को दूर करने का संकल्प लिया. ग्रामीण युवतियों के माध्यम से बस्तर के अंदरूनी इलाकों में जागरुकता अभियान चलाया. नतीजा यह हुआ कि अब बस्तर जिले के अधिकतर महिलाएं और किशोरी बालिकाएं सैनिटरी नैपकिन का उपयोग करने लगी हैं. करमजीत कौर ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि बस्तर में माहवारी से होने वाली गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने और सैनिटरी नैपकिन की उपयोगिता की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाना है. ना सिर्फ बस्तर जिला बल्कि नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिले में भी उन्होंने अपनी टीम के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया.

यह भी पढ़ें- ETV भारत पर देखिए महिला दिवस स्पेशल 'अपराजिता'

करमजीत कौर को शासन से उम्मीद
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान करमजीत कौर ने कहा कि हमे शासन से उम्मीद है. अगर शासन सैनिटरी पैड बनाने की मशीन उनके संस्था को उपलब्ध कराती है. तो वह फ्री में और भी महिलाओं और युवतियों को यह उपबल्ध करा पाएंगी.

ईटीवी भारत की टीम करमजीत कौर की संस्था के एक कार्यक्रम में पहुंची. टीम ने वहां उपस्थित संस्था की अन्य सदस्यों से भी बातचीत की है. इस दौरान सदस्यों ने बताया कि आखिर क्यों इस अभियान की जरूरत पड़ी. इस संस्था के साथ वो कैसे अन्य महिलाओं की मदद कर रहीं हैं. सभी ने अभियान को लेकर काफी अहम बातें ईटीवी भारत से साझा की.

महावारी के दौरान लापरवाही, गंभीर बिमारी को बुलावा: मंजू लुक्कड़
टीम के सदस्य और समाजसेवी मंजू लुक्कड़ ने बताया कि बस्तर में ग्रामीण क्षेत्रों में अशिक्षा की वजह से अधिकतर महिलाएं और किशोर बालिकाएं मासिक धर्म के दौरान कपड़ों का इस्तेमाल करती हैं. जिससे इंफेक्शन के साथ-साथ कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का डर बना रहता है. उन्होंने बताया कि जब करमजीत कौर ने अपनी एमएम फ़ाइटर्स संस्था के माध्यम से इन ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के लिए बीड़ा उठाया. तो वह भी इस संस्था से जुड़कर लगातार ग्रामीण अंचल के लोगों को माहवारी से होने वाली बीमारी के बारे में जानकारी देने के काम में जुट गईं.

लक्ष्मी कश्यप स्थानीय भाषा में फैला रहीं जागरुकता
इस संस्था में एक ऐसी भी महिला शामिल है जो ग्रामीण अंचलों में स्थानीय भाषा में लोगों को जानकारी पहुंचा रही हैं. लक्ष्मी कश्यप नाम की यह महिला उन्हें नैपकिन के उपयोग के बारे में बताती हैं. लक्ष्मी कश्यप लंबे समय से समाजसेवी के रूप में बस्तर में काम कर रही हैं. हल्बी, गोंडी ,भतरा जैसी स्थनीय बोली की उन्हें अच्छी जानकारी होने की वजह से वह इस संस्था में जुड़कर लगातार ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को और किशोर बालिकाओं को जागरूक करने का काम कर रही हैं.

संस्था में उन्नति मिश्रा एक शिक्षित युवती हैं. वो अपना पूरा समय देकर ग्रामीण क्षेत्र की किशोर बालिकाओं और युवतियों को बिना झिझक के नैपकिन के उपयोग के लिए जागरूक करने में जुटी हुई हैं.

करमजीत कौर को मिला अवॉर्ड
बस्तर में नारी शक्ति के लिए बेहतर काम करने वाली करमजीत कौर दिल्ली में आयोजित नेशनल वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित भी हो चुकी हैं. इसके अलावा विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों की ओर से भी उन्हें कई बार सम्मानित किया है. बस्तर पुलिस और अन्य संस्थानों के कार्यक्रमों में उन्हें कई बार मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित भी किया जा चुका है. बस्तर की इस पैडवुमन और उनकी पूरी टीम के जज्बे को ईटीवी भारत भी सलाम करता है.

Last Updated : Mar 8, 2021, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.