ETV Bharat / bharat

कानपुर चिड़ियाघर बना आरिफ के दोस्त सारस का नया ठिकाना, पर्यटक करेंगे दीदार - आरिफ का दोस्त सारस

अमेठी के आरिफ से दोस्ती कर चर्चा में आया सारस अब कानपुर चिड़ियाघर पहुंच चुका है. जू में आने वाले पर्यटक उसका दीदार कर सकेंगे.

कानपुर जू में पहुंचा आरिफ का दोस्त सारस.
कानपुर जू में पहुंचा आरिफ का दोस्त सारस.
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 11:58 AM IST

कानपुर जू में पहुंचा आरिफ का दोस्त सारस.

कानपुर : आरिफ और सारस की दोस्ती के चर्चे लोगों की जुबां पर हैं, लेकिन अब दोनों के बीच नियमों ने फासले खड़े कर दिए हैं. कुछ समय पहले सारस काे आरिफ से जुदा कर रायबरेली के पक्षी विहार ले जाया गया था. वहां से सारस गायब हाे गया था. बाद में वह एक गांव के पास मिल गया था. शनिवार की देर शाम सारस काे कानपुर चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया गया. जू में आने वाले पर्यटक उसका दीदार कर सकेंगे.

बता दें कि अमेठी के रहने वाले मोहम्मद आरिफ काे पिछले साल अगस्त के महीने में सारस घायल अवस्था में मिला था. मोहम्मद आरिफ ने उसकी देखभाल की. कुछ ही दिनों में वह पूरी तरह स्वस्थ्य हाे गया. आरिफ ने उसे कई बार जाने का मौका दिया. इसके बावजूद वह उसे छोड़कर नहीं गया. दोनों की दोस्ती वक्त के साथ और गहरी होती चली गई.

आरिफ ने बताया कि सारस और उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती थी. वह उनके परिवार के साथ लगभग 1 साल से रह रहा था. वह साथ में खाना भी खाता था. आरिफ और सारस की दोस्ती से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया नजर आने लगे थे. कुछ दिनों पहले वन विभाग की टीम ने सारस और आरिफ को जुदा कर दिया. वन विभाग की टीम सारस को रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार लेकर चली गई थी. वहां से सारस गायब हाे गया था. हालांकि बाद में वह मिल गया था.

सारस से जुदा होने के बाद आरिफ ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट भी किया था. आरिफ ने लिखा था 'पता नहीं मेरे दोस्त ने खाना खाया होगा कि नहीं, वह मेरे हाथ से खाना खाता था, उसे आलू व टमाटर की सब्जी बहुत पसंद थी. किस्मत में शायद हम दोनों का साथ रहना नहीं लिखा था, इसीलिए शायद अब सारस का नया ठिकाना कानपुर प्राणी उद्यान है'.

कानपुर प्राणी उद्यान के निदेशक केके सिंह ने बताया कि सारस को कानपुर प्राणी उद्यान लाया गया है. यहां उसे एक पिंजरे में क्वारंटाइन किया गया है. इसके बाद उसे एक अन्य पिंजरे में शिफ्ट किया जाएगा. जहां पर उसका चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटक उसका दीदार कर सकेंगे.

  • सारस को तो कानपुर चिड़ियाघर भेज दिया… क्या गोलू को भी गोरखपुर चिड़ियाघर भेजेंगे? pic.twitter.com/B88WOaWqNw

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज : सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी शनिवार को प्रदेश सरकार पर सारस का वीडियो शेयर करते हुए हमला बोला था. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए लिखा था कि 'यह कैसी आजादी है, सारस को तो कानपुर चिड़ियाघर भेज दिया, क्या गोलू को भी गोरखपुर चिड़ियाघर भेजेंगे ?'

यह भी पढ़ें : राजकीय पक्षी सारस के दोस्त आरिफ काे वन विभाग ने भेजा नोटिस, हाे सकती है बड़ी कार्रवाई

कानपुर जू में पहुंचा आरिफ का दोस्त सारस.

कानपुर : आरिफ और सारस की दोस्ती के चर्चे लोगों की जुबां पर हैं, लेकिन अब दोनों के बीच नियमों ने फासले खड़े कर दिए हैं. कुछ समय पहले सारस काे आरिफ से जुदा कर रायबरेली के पक्षी विहार ले जाया गया था. वहां से सारस गायब हाे गया था. बाद में वह एक गांव के पास मिल गया था. शनिवार की देर शाम सारस काे कानपुर चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया गया. जू में आने वाले पर्यटक उसका दीदार कर सकेंगे.

बता दें कि अमेठी के रहने वाले मोहम्मद आरिफ काे पिछले साल अगस्त के महीने में सारस घायल अवस्था में मिला था. मोहम्मद आरिफ ने उसकी देखभाल की. कुछ ही दिनों में वह पूरी तरह स्वस्थ्य हाे गया. आरिफ ने उसे कई बार जाने का मौका दिया. इसके बावजूद वह उसे छोड़कर नहीं गया. दोनों की दोस्ती वक्त के साथ और गहरी होती चली गई.

आरिफ ने बताया कि सारस और उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती थी. वह उनके परिवार के साथ लगभग 1 साल से रह रहा था. वह साथ में खाना भी खाता था. आरिफ और सारस की दोस्ती से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया नजर आने लगे थे. कुछ दिनों पहले वन विभाग की टीम ने सारस और आरिफ को जुदा कर दिया. वन विभाग की टीम सारस को रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार लेकर चली गई थी. वहां से सारस गायब हाे गया था. हालांकि बाद में वह मिल गया था.

सारस से जुदा होने के बाद आरिफ ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट भी किया था. आरिफ ने लिखा था 'पता नहीं मेरे दोस्त ने खाना खाया होगा कि नहीं, वह मेरे हाथ से खाना खाता था, उसे आलू व टमाटर की सब्जी बहुत पसंद थी. किस्मत में शायद हम दोनों का साथ रहना नहीं लिखा था, इसीलिए शायद अब सारस का नया ठिकाना कानपुर प्राणी उद्यान है'.

कानपुर प्राणी उद्यान के निदेशक केके सिंह ने बताया कि सारस को कानपुर प्राणी उद्यान लाया गया है. यहां उसे एक पिंजरे में क्वारंटाइन किया गया है. इसके बाद उसे एक अन्य पिंजरे में शिफ्ट किया जाएगा. जहां पर उसका चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटक उसका दीदार कर सकेंगे.

  • सारस को तो कानपुर चिड़ियाघर भेज दिया… क्या गोलू को भी गोरखपुर चिड़ियाघर भेजेंगे? pic.twitter.com/B88WOaWqNw

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज : सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी शनिवार को प्रदेश सरकार पर सारस का वीडियो शेयर करते हुए हमला बोला था. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए लिखा था कि 'यह कैसी आजादी है, सारस को तो कानपुर चिड़ियाघर भेज दिया, क्या गोलू को भी गोरखपुर चिड़ियाघर भेजेंगे ?'

यह भी पढ़ें : राजकीय पक्षी सारस के दोस्त आरिफ काे वन विभाग ने भेजा नोटिस, हाे सकती है बड़ी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.