भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कभी करीबी माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब से उन पर जुबानी तीर चलाए हैं, तब से मानो देश और प्रदेश की सियासत में सिंधिया और कांग्रेस के बीच जंग सी छिड़ गई है. यह जंग सिर्फ जुबानी नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी बहुत देखी जा रही है. पिछले दिनों राहुल गांधी की सदस्यता पर जब केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बयान दिया तो ट्विटर वॉर शुरू हो गया. कांग्रेस नेताओं ने सिंधिया के खिलाफ गद्दार कैंपेन ही चला दिया. ऐसे में सिंधिया भी कहां पीछे रहने वाले हैं. पहले तो उन्होंने खुद को जनता का सेवक बताया. अब एक बार फिर सिंधिया ने ट्वीट कर राहुल गांधी से तीन सवालों के जवाब मांग लिए हैं.
-
स्पष्ट है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने, और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय, इन तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते?
1/3 https://t.co/ltUE7UtttX
">स्पष्ट है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 10, 2023
मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने, और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय, इन तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते?
1/3 https://t.co/ltUE7UtttXस्पष्ट है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 10, 2023
मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने, और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय, इन तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते?
1/3 https://t.co/ltUE7UtttX
सिंधिया ने पूछे तीन सवाल: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी का नाम लिखे बिना ट्वीट कर कहा कि स्पष्ट है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं. मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय, इन तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते? सिंधिया ने पहला सवाल पूछा कि पिछड़े वर्ग को लेकर अपने अपमानजनक बयान के लिए राहुल गांधी माफी क्यों नहीं मांगते. उल्टा कहते हैं कि वे सावरकर नहीं हैं, माफी नहीं मांगेंगे. देश सेवक का अपमान और इतना अहंकार.
-
१- पिछड़े वर्ग को लेकर अपने अपमानजनक बयान के लिए माफ़ी क्यों नहीं मांगते? उल्टा कहते हैं कि आप सावरकर जी नहीं हैं, माफ़ी नहीं माँगेंगे! देश सेवक का अपमान और इतना अहंकार!!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
२- जिस न्यायालय पर कांग्रेस ने सदैव ऊँगली उठाई, आज अपने स्वार्थ हेतु उस पर दबाव क्यों बना रहे हैं ?
2/3
">१- पिछड़े वर्ग को लेकर अपने अपमानजनक बयान के लिए माफ़ी क्यों नहीं मांगते? उल्टा कहते हैं कि आप सावरकर जी नहीं हैं, माफ़ी नहीं माँगेंगे! देश सेवक का अपमान और इतना अहंकार!!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 10, 2023
२- जिस न्यायालय पर कांग्रेस ने सदैव ऊँगली उठाई, आज अपने स्वार्थ हेतु उस पर दबाव क्यों बना रहे हैं ?
2/3१- पिछड़े वर्ग को लेकर अपने अपमानजनक बयान के लिए माफ़ी क्यों नहीं मांगते? उल्टा कहते हैं कि आप सावरकर जी नहीं हैं, माफ़ी नहीं माँगेंगे! देश सेवक का अपमान और इतना अहंकार!!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 10, 2023
२- जिस न्यायालय पर कांग्रेस ने सदैव ऊँगली उठाई, आज अपने स्वार्थ हेतु उस पर दबाव क्यों बना रहे हैं ?
2/3
राहुल को बताया अहंकारी: वहीं दूसरे सवाल में सिंधिया ने लिखा कि जिस न्यायालय पर कांग्रेस ने सदैव ऊंगली उठाई, आज अपने स्वार्थ के लिए उस पर दबाव क्यों बना रहे हैं. इसी तरह सिंधिया ने तीसरा सवाल करते हुए पूछा कि आपके लिए नियम अलग क्यों हों. अपने आपको क्या आप फर्स्ट क्लास नागरिक मानते हैं. आप अहंकार में इस कदर ग्रस्त हैं कि शायद इन सवालों की महत्ता भी आपकी समझ से परे है.
सिंधिया ने राहुल पर की थी टिप्पणी: बता दें जब से सिंधिया ने बीजेपी ज्वाइन की है, तब से पहली बार उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है. सिंधिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश के खिलाफ काम करने वालों की विचारधारा पर चल रही है. मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी के पक्ष में खड़ी हुई कांग्रेस पर हमला किया था. सिंधिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने न्यायपालिका पर दबाव डालने और प्रासंगिक बने रहने के लिए हरसंभव प्रयास किया है. सिंधिया ने कहा, "इस पार्टी ने पिछड़े वर्गों का अपमान किया है, हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी का सबूत मांगा है और हमारे सैनिकों को चीन द्वारा पीटे जाने की बात कही है.
सिंधिया से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें |
-
इतिहास की कोई किताब उठा लीजिये। 1857 में रानी झांसी के साथ गद्दारी के मुद्दे पर सभी इतिहासकार एकमत हैं। आपके नये भगवान सावरकर ने भी अपनी किताब '1857 का स्वातंत्र समर' में रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे और अन्य लोगों के साथ सिंधिया की गद्दारी का जिक्र किया है। इतिहास आप पढ़िये https://t.co/kbgI0XPp54
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इतिहास की कोई किताब उठा लीजिये। 1857 में रानी झांसी के साथ गद्दारी के मुद्दे पर सभी इतिहासकार एकमत हैं। आपके नये भगवान सावरकर ने भी अपनी किताब '1857 का स्वातंत्र समर' में रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे और अन्य लोगों के साथ सिंधिया की गद्दारी का जिक्र किया है। इतिहास आप पढ़िये https://t.co/kbgI0XPp54
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 6, 2023इतिहास की कोई किताब उठा लीजिये। 1857 में रानी झांसी के साथ गद्दारी के मुद्दे पर सभी इतिहासकार एकमत हैं। आपके नये भगवान सावरकर ने भी अपनी किताब '1857 का स्वातंत्र समर' में रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे और अन्य लोगों के साथ सिंधिया की गद्दारी का जिक्र किया है। इतिहास आप पढ़िये https://t.co/kbgI0XPp54
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 6, 2023
कांग्रेस ने सिंधिया को बताया गद्दार: केंद्रीय मंत्री इस बयान के बाद ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम नरेश ने ट्वीट कर लिखा था कि इतिहास की कोई किताब उठा लीजिये. 1857 में रानी झांसी के साथ गद्दारी के मुद्दे पर सभी इतिहासकार एकमत हैं. आपके नये भगवान सावरकर ने भी अपनी किताब '1857 का स्वातंत्र समर' में रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे और अन्य लोगों के साथ सिंधिया की गद्दारी का जिक्र किया है. इतिहास आप पढ़िये. इसके बाद राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि गुलाम नबी आजाद व ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में रह कर सारे पद पा कर सत्ता सुख भोग कर अब कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं. राहुल गांधी के प्रति आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर रहे हैं. इन्हें गद्दार ना कहें तो क्या कहें? इसके बाद कांग्रेस लगातार सिंधिया पर गद्दारी का आरोप लगाते हुए निशाना साध रही है. कांग्रेस के इन बयानों को सिंधिया ने सवाल पूछकर जवाब दिया है.