ETV Bharat / bharat

Watch : एशिया के सबसे बड़े एविएशन एक्सपो-विंग्स इंडिया 2024 का ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया उद्घाटन - Wings India 2024

Jyotiraditya Scindia : नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एशिया के सबसे बड़े एविएशन एक्सपो-विंग्स इंडिया 2024 का उद्घाटन किया. चार दिवसीय आयोजन में कई विमानों का प्रदर्शन किया जाएगा. Wings India 2024

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By PTI

Published : Jan 18, 2024, 6:59 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 7:13 PM IST

देखें वीडियो

हैदराबाद : नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को यहां आयोजित एशिया के सबसे बड़े एविएशन एक्सपो-विंग्स इंडिया 2024 का उद्घाटन किया. इसका आयोजन यहां के बेगमपेट हवाई अड्डे पर 18 से 21 जनवरी तक की जाएगी. इस दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) अपने स्वदेश निर्मित हिंदुस्तान-228 विमान और उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव को प्रदर्शित करेगी.

इस अवसर पर सिंधिया ने एयरबस के सहयोग से स्थापित जीएमआर स्कूल ऑफ एविएशन की ऑनलाइन शुरुआत की. जीएमआर ने बयान में कहा कि यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जीएमआर एयरोस्पेस और औद्योगिक पार्क के भीतर स्थित जीएमआर स्कूल ऑफ एविएशन विमान रखरखाव इंजीनियरिंग में उत्कृष्टता का प्रतीक बनने के लिए तैयार है.

यह स्कूल प्रशिक्षण के साथ-साथ पूरी तरह से एकीकृत चार साल के एएमई (विमान रखरखाव इंजीनियरिंग) कार्यक्रम की पेशकश करेगा. इसे नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) से प्रमाणन मिला है. स्कूल का एयरबस के साथ तकनीकी गठजोड़ है. यह भारत में अपनी तरह का पहला संस्थान है जो विमान रखरखाव इंजीनियरिंग लाइसेंसिंग कार्यक्रम के साथ विमान से संबंधित विशिष्ट प्रकार के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और विमान संरचना जैसे सहायक पाठ्यक्रम पेश करता है.

  • | Hyderabad, Telangana | Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia says, "...landmark order, the first order of its kind to be signed in India for the procurement of triple-digit aircraft. Akasa's order of 150 Boeing aircraft is the first order to be signed on Indian soil.… pic.twitter.com/ufbdkvkH0P

    — ANI (@ANI) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस अवसर पर जीएमआर एयरो टेक्निक के अध्यक्ष अशोक गोपीनाथ ने कहा, 'इस क्षेत्र में जीएमआर स्कूल ऑफ एविएशन अपनी तरह का पहला स्कूल है. यह विमानन शिक्षा के क्षेत्र में एक वैश्विक मानक और उत्कृष्टता केंद्र होगा.' उन्होंने कहा, 'एमआरओ (रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल) उद्योग के 2028 तक 2.4 अरब डॉलर से अधिक होने की उम्मीद है. यह स्कूल इस उद्योग के लिए पासा पलटने वाला साबित होगा. यह एक सफल करियर के इच्छुक छात्रों को हुनरमंद बनाएगा और उन्हें वैश्विक स्तर पर उभरते विमानन उद्योग के भविष्य के लिए तैयार करेगा.'

बता दें कि आयोजन में 106 देशों के 1500 प्रतिनिधियों के भाग लेने के अलावा कुल 25 प्रकार के विमानों का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा एयर इंडिया A350 (भारत में अपनी तरह का पहला) और बोइंग 777X (पहली घरेलू शुरुआत) विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे. विंग्स इंडिया-2024 में 20 और 21 जनवरी को आगंतुकों को अनुमति दी जाएगी. इसके लिए 750 रुपये का टिकट तय किया गया है. टिकट 'BookMyShow' ऐप के जरिए खरीदे जा सकते हैं. इसमें तीन साल से कम उम्र के बच्चों को कोई शुल्क नहीं लगेगा.

ये भी पढ़ें - भारत में हवाई यात्री यातायात 2030 तक 300 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद: सिंधिया

देखें वीडियो

हैदराबाद : नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को यहां आयोजित एशिया के सबसे बड़े एविएशन एक्सपो-विंग्स इंडिया 2024 का उद्घाटन किया. इसका आयोजन यहां के बेगमपेट हवाई अड्डे पर 18 से 21 जनवरी तक की जाएगी. इस दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) अपने स्वदेश निर्मित हिंदुस्तान-228 विमान और उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव को प्रदर्शित करेगी.

इस अवसर पर सिंधिया ने एयरबस के सहयोग से स्थापित जीएमआर स्कूल ऑफ एविएशन की ऑनलाइन शुरुआत की. जीएमआर ने बयान में कहा कि यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जीएमआर एयरोस्पेस और औद्योगिक पार्क के भीतर स्थित जीएमआर स्कूल ऑफ एविएशन विमान रखरखाव इंजीनियरिंग में उत्कृष्टता का प्रतीक बनने के लिए तैयार है.

यह स्कूल प्रशिक्षण के साथ-साथ पूरी तरह से एकीकृत चार साल के एएमई (विमान रखरखाव इंजीनियरिंग) कार्यक्रम की पेशकश करेगा. इसे नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) से प्रमाणन मिला है. स्कूल का एयरबस के साथ तकनीकी गठजोड़ है. यह भारत में अपनी तरह का पहला संस्थान है जो विमान रखरखाव इंजीनियरिंग लाइसेंसिंग कार्यक्रम के साथ विमान से संबंधित विशिष्ट प्रकार के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और विमान संरचना जैसे सहायक पाठ्यक्रम पेश करता है.

  • | Hyderabad, Telangana | Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia says, "...landmark order, the first order of its kind to be signed in India for the procurement of triple-digit aircraft. Akasa's order of 150 Boeing aircraft is the first order to be signed on Indian soil.… pic.twitter.com/ufbdkvkH0P

    — ANI (@ANI) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस अवसर पर जीएमआर एयरो टेक्निक के अध्यक्ष अशोक गोपीनाथ ने कहा, 'इस क्षेत्र में जीएमआर स्कूल ऑफ एविएशन अपनी तरह का पहला स्कूल है. यह विमानन शिक्षा के क्षेत्र में एक वैश्विक मानक और उत्कृष्टता केंद्र होगा.' उन्होंने कहा, 'एमआरओ (रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल) उद्योग के 2028 तक 2.4 अरब डॉलर से अधिक होने की उम्मीद है. यह स्कूल इस उद्योग के लिए पासा पलटने वाला साबित होगा. यह एक सफल करियर के इच्छुक छात्रों को हुनरमंद बनाएगा और उन्हें वैश्विक स्तर पर उभरते विमानन उद्योग के भविष्य के लिए तैयार करेगा.'

बता दें कि आयोजन में 106 देशों के 1500 प्रतिनिधियों के भाग लेने के अलावा कुल 25 प्रकार के विमानों का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा एयर इंडिया A350 (भारत में अपनी तरह का पहला) और बोइंग 777X (पहली घरेलू शुरुआत) विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे. विंग्स इंडिया-2024 में 20 और 21 जनवरी को आगंतुकों को अनुमति दी जाएगी. इसके लिए 750 रुपये का टिकट तय किया गया है. टिकट 'BookMyShow' ऐप के जरिए खरीदे जा सकते हैं. इसमें तीन साल से कम उम्र के बच्चों को कोई शुल्क नहीं लगेगा.

ये भी पढ़ें - भारत में हवाई यात्री यातायात 2030 तक 300 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद: सिंधिया

Last Updated : Jan 18, 2024, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.