लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रविवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मनोनीत मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय यादव को राजभवन के गांधी हॉल में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,विधि एवम न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव आर के तिवारी, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, मुख्य न्यायाधीश के परिवार के सदस्य व हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश, रजिस्ट्रार समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय यादव का कार्यकाल इसी महीने की 25 तारीख तक ही है. इससे पहले वह 14 अप्रैल से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे थे.
संजय यादव का जन्म 26 जून 1961 को हुआ था. वह 25 अगस्त 1986 में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए थे. उसके बाद उन्होंने जबलपुर हाईकोर्ट में वकालत प्रारंभ की.
पढ़ें - कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पीएम ने जताया शोक
उन्होंने मार्च 1999 से अक्टूबर 2005 तक सरकारी वकील के तौर पर काम किया.
यादव दो मार्च 2007 को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के अपर न्यायाधीश नियुक्त हुए और जनवरी 2010 में स्थायी न्यायाधीश बने.