मुंबई : मुंबई उच्च न्यायालय के एक जज ने सुनवाई के दौरान वकील के मास्क हटाने से नाराज होकर केस की सुनवाई टाल दी. मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य सरकार ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं, ताकि कोरोना नियमों का पालन किया जा सके.
मुंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पृथ्वीराज चव्हाण के समक्ष 22 फरवरी को दायर की गई एक याचिका पर वकीलों द्वारा बहस की जा रही थी. अदालत ने पहले वकीलों और याचिकाकर्ताओं को सुनवाई के समय कोरोना नियमों का पालन करने का निर्देश दिया था. मास्क हटा देने पर न्यायमूर्ती ने लापरवाही करने वाले वकील की याचिका को सूची से हटा दिया.
कोरोना संकट के चलते लोगों का प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करना जरूरी है. इस तरह की लापरवाही पर न्यायमूर्ती के फैसले की चर्चा हो रही है. अबतक मुंबई पुलिस ने 32 हजार 884 लोगों का मास्क न लगाने पर 68,96,400 रुपये का चालान काटा है.