ETV Bharat / bharat

Arrest Jubin Nautiyal ट्रेंड: जुबिन के लिए 'देश सबसे पहले', शो ऑर्गनाइजर के क्रिमिनल होने का नहीं था पता - jubin nautiyal family reacts

'राता लंबियाना', 'दिल गलती कर बैठा है', 'तुम ही आना', 'लुट गए', 'बेवफा तेरा मासूम चेहरा' जैसे सुपरहिट गानों से युवाओं के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल को गिरफ्तारी करने की मांग की जा रही है. ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया तो कुछ ने पुलिस से उन्हें अरेस्ट करने की मांग भी की. आइए बताते हैं कि आखिर क्यों शुक्रवार से ट्विटर पर अरेस्ट जुबिन नौटियाल ट्रेंड कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 1:42 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के रहने वाले बॉलीवुड के सुपरहिट प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर अचानक एक मांग उठी (Arrest Jubin Nautiyal Trend) है. एक हैशटैग के जरिए लोग जुबिन को घेर रहे (Jubin Nautiyal Trend on twitter) हैं. ये मामला जुबिन के एक आगामी शो को लेकर से जुड़ा है जो 23 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में होने जा रहा है. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जुबिन नौटियाल के परिवार से संपर्क किया और पूरे मामले पर बात की.

दरअसल, 9 सितंबर शाम से ही ट्विटर से लेकर फेसबुक पर जुबिन नौटियाल के खिलाफ एक के बाद एक पोस्ट होने लगे. कुछ देर बाद #ArrestJubinNautiyal हैशटैग पर हजारों ट्वीट और रीट्वीट होने लगे. खोजने पर मालूम चला कि ये बवाल अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में होने जा रहे जुबिन के एक शो को लेकर है. इस शो का ऑर्गनाइजर जय सिंह (criminal jai singh) नाम का एक शख्स है जो खालिस्तान सपोर्टर है और चंडीगढ़ पुलिस उसे लगभग 30 साल से ढूंढ रही है.

jubin
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा
पढ़ें- जुबिन नौटियाल का 'लुट गए' सॉन्ग पूरे चार हफ्ते तक बिलबोर्ड रैंकिंग में छाया रहा

दरअसल, सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट का एक पोस्टर भी शेयर हो रहा था. उसी में नीचे की ओर जय सिंह का नाम और नंबर लिखा था. अमेरिका में इस शो को आमंत्रित करने वाला जय सिंह चंडीगढ़ पुलिस का एक मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है. बताया जा रहा है कि जय सिंह नाम का ये शख्स खालिस्तान को तो सपोर्ट करता ही है, साथ ही उसका नाम आतंकवादी संगठन आईएसआई से भी जुड़ा हुआ है.

ये पोस्ट सामने आते ही लोग जुबिन नौटियाल को घेरने लगे और सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि आखिरकार जुबिन नौटियाल ने एक ऐसे व्यक्ति का आमंत्रण कैसे स्वीकार किया जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है. इसके बाद लोग जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की मांग भी करने लगे.
पढ़ें- जुबिन संग उस अस्पताल में पहुंचा ईटीवी भारत जहां 35 साल से नहीं पहुंचा कोई डॉक्टर

इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत ने जुबिन से ही बात कर सच्चाई जाननी चाही. उनसे तो सीधे बात नहीं हो सकी लेकिन जुबिन के परिवार वालों ने बताया कि इस बारे में न तो जुबिन और न ही उनकी टीम को जरा भी मालूम था. अब इस बारे में बातचीत की जा रही है और अपने कानूनी जानकारों से राय लेकर जुबिन आगे का कदम उठाएंगे. जुबिन के परिवार का कहना है कि उनके लिए देश पहले, बाकी सब बाद में है. आपको बता दें कि जुबिन नौटियाल बॉलीवुड में कई बड़े हिट गीत दे चुके हैं और आज उनकी आवाज के दीवाने दुनियाभर में हैं.

देहरादून: उत्तराखंड के रहने वाले बॉलीवुड के सुपरहिट प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर अचानक एक मांग उठी (Arrest Jubin Nautiyal Trend) है. एक हैशटैग के जरिए लोग जुबिन को घेर रहे (Jubin Nautiyal Trend on twitter) हैं. ये मामला जुबिन के एक आगामी शो को लेकर से जुड़ा है जो 23 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में होने जा रहा है. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जुबिन नौटियाल के परिवार से संपर्क किया और पूरे मामले पर बात की.

दरअसल, 9 सितंबर शाम से ही ट्विटर से लेकर फेसबुक पर जुबिन नौटियाल के खिलाफ एक के बाद एक पोस्ट होने लगे. कुछ देर बाद #ArrestJubinNautiyal हैशटैग पर हजारों ट्वीट और रीट्वीट होने लगे. खोजने पर मालूम चला कि ये बवाल अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में होने जा रहे जुबिन के एक शो को लेकर है. इस शो का ऑर्गनाइजर जय सिंह (criminal jai singh) नाम का एक शख्स है जो खालिस्तान सपोर्टर है और चंडीगढ़ पुलिस उसे लगभग 30 साल से ढूंढ रही है.

jubin
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा
पढ़ें- जुबिन नौटियाल का 'लुट गए' सॉन्ग पूरे चार हफ्ते तक बिलबोर्ड रैंकिंग में छाया रहा

दरअसल, सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट का एक पोस्टर भी शेयर हो रहा था. उसी में नीचे की ओर जय सिंह का नाम और नंबर लिखा था. अमेरिका में इस शो को आमंत्रित करने वाला जय सिंह चंडीगढ़ पुलिस का एक मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है. बताया जा रहा है कि जय सिंह नाम का ये शख्स खालिस्तान को तो सपोर्ट करता ही है, साथ ही उसका नाम आतंकवादी संगठन आईएसआई से भी जुड़ा हुआ है.

ये पोस्ट सामने आते ही लोग जुबिन नौटियाल को घेरने लगे और सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि आखिरकार जुबिन नौटियाल ने एक ऐसे व्यक्ति का आमंत्रण कैसे स्वीकार किया जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है. इसके बाद लोग जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की मांग भी करने लगे.
पढ़ें- जुबिन संग उस अस्पताल में पहुंचा ईटीवी भारत जहां 35 साल से नहीं पहुंचा कोई डॉक्टर

इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत ने जुबिन से ही बात कर सच्चाई जाननी चाही. उनसे तो सीधे बात नहीं हो सकी लेकिन जुबिन के परिवार वालों ने बताया कि इस बारे में न तो जुबिन और न ही उनकी टीम को जरा भी मालूम था. अब इस बारे में बातचीत की जा रही है और अपने कानूनी जानकारों से राय लेकर जुबिन आगे का कदम उठाएंगे. जुबिन के परिवार का कहना है कि उनके लिए देश पहले, बाकी सब बाद में है. आपको बता दें कि जुबिन नौटियाल बॉलीवुड में कई बड़े हिट गीत दे चुके हैं और आज उनकी आवाज के दीवाने दुनियाभर में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.