ETV Bharat / bharat

फैंसी नंबर के लिए Jr NTR ने चुकाई भारी-भरकम रकम, जानकर रह जाएंगे दंग - लैंबोर्गिनी उरुस ग्रेफाइट कैप्सूल कार 2021

जूनियर एनटीआर ने अपनी इस स्पेशल कार के लिए स्पेशल नंबर 9999 लिया है. जिसके लिए उन्होंने 17 लाख रुपए दिए हैं. जाहिर सी बात है कि ये नंबर उनका लकी नंबर हैं, तभी तो इसको हासिल करने के लिए भी उन्होंने इतनी बड़ी रकम चुकाई, जिसमें एक नई कार आ सकती है.

lamborghini
lamborghini
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 5:00 PM IST

हैदराबाद : साउथ की फिल्मों के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) अपनी लग्जरी लैम्‍बोर्गिनी (Lamborghini Urus Graphite capsule) कार को लेकर सुर्खियों में हैं. ये शानदार कार लेने वाले वो पहले भारतीय हैं. वहीं अब खबर आई है कि उन्होंने अपनी इस महंगी कार के स्पेशल नंबर के लिए भी अच्छी खासी रकम चुकाई है.

जूनियर एनटीआर ने अपनी इस स्पेशल कार के लिए स्पेशल नंबर 9999 लिया है. जिसके लिए उन्होंने 17 लाख रुपए दिए हैं. जाहिर सी बात है कि ये नंबर उनका लकी नंबर हैं, तभी तो इसको हासिल करने के लिए उन्होंने इतनी बड़ी रकम चुकाई, जिसमें एक नई कार आ सकती है. उनकी नई कार का नंबर है TS 09 FS 9999.

पढ़ेंः इस साउथ सुपरस्टार ने खरीदा देश में Lamborghini का ये पहला मॉडल, कीमत उड़ा देगी होश

दरअसल, लैम्‍बोर्गिनी ने कुछ समय पहले ही अपने उर्स कैप्‍सूल को प्रीमियर सेग्‍मेंट में लॉन्‍च किया है. ये लैम्‍बोर्गिनी की यूरूस (Lamborghini Urus) और यूरूस पीक (Lamborghini Urus Peak) का प्रीमियम वर्जन है. इस कार की एक्स शो रूम की कीमत करीब 3.15 करोड़ रुपए तक है.

खैरताबाद के आरटीए ऑफिस में आयोजित एक समारोह में, जूनियर एनटीआर ने इस फैंसी नंबर की बोली लगाई. जिसके बाद आरटीए अधिकारियों ने इस कार के पंजीकरण का नंबर अभिनेता को सौंप दिया. जूनियर एनटीआर के पास इस नंबर की और भी गाड़ियां हैं. इससे पहले उनकी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज वाहन कार का नंबर भी 9999 ही है.

बता दें कि जूनियर एनटीआर इन दिनों एसएस राजामौली की आरआरआर की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म को अब अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है. इस फिल्म में राम चरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन और समुथिरकानी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. आरआरआर की नई रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.

जूनियर एनटीआर निर्देशक कोराताला शिवा के साथ भी एक फिल्म कर सकते हैं, जिसे वह आरआरआर की रिलीज के बाद शुरू कर सकते हैं. जूनियर एनटीआर की केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील से भी बातचीत चल रही है.

हैदराबाद : साउथ की फिल्मों के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) अपनी लग्जरी लैम्‍बोर्गिनी (Lamborghini Urus Graphite capsule) कार को लेकर सुर्खियों में हैं. ये शानदार कार लेने वाले वो पहले भारतीय हैं. वहीं अब खबर आई है कि उन्होंने अपनी इस महंगी कार के स्पेशल नंबर के लिए भी अच्छी खासी रकम चुकाई है.

जूनियर एनटीआर ने अपनी इस स्पेशल कार के लिए स्पेशल नंबर 9999 लिया है. जिसके लिए उन्होंने 17 लाख रुपए दिए हैं. जाहिर सी बात है कि ये नंबर उनका लकी नंबर हैं, तभी तो इसको हासिल करने के लिए उन्होंने इतनी बड़ी रकम चुकाई, जिसमें एक नई कार आ सकती है. उनकी नई कार का नंबर है TS 09 FS 9999.

पढ़ेंः इस साउथ सुपरस्टार ने खरीदा देश में Lamborghini का ये पहला मॉडल, कीमत उड़ा देगी होश

दरअसल, लैम्‍बोर्गिनी ने कुछ समय पहले ही अपने उर्स कैप्‍सूल को प्रीमियर सेग्‍मेंट में लॉन्‍च किया है. ये लैम्‍बोर्गिनी की यूरूस (Lamborghini Urus) और यूरूस पीक (Lamborghini Urus Peak) का प्रीमियम वर्जन है. इस कार की एक्स शो रूम की कीमत करीब 3.15 करोड़ रुपए तक है.

खैरताबाद के आरटीए ऑफिस में आयोजित एक समारोह में, जूनियर एनटीआर ने इस फैंसी नंबर की बोली लगाई. जिसके बाद आरटीए अधिकारियों ने इस कार के पंजीकरण का नंबर अभिनेता को सौंप दिया. जूनियर एनटीआर के पास इस नंबर की और भी गाड़ियां हैं. इससे पहले उनकी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज वाहन कार का नंबर भी 9999 ही है.

बता दें कि जूनियर एनटीआर इन दिनों एसएस राजामौली की आरआरआर की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म को अब अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है. इस फिल्म में राम चरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन और समुथिरकानी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. आरआरआर की नई रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.

जूनियर एनटीआर निर्देशक कोराताला शिवा के साथ भी एक फिल्म कर सकते हैं, जिसे वह आरआरआर की रिलीज के बाद शुरू कर सकते हैं. जूनियर एनटीआर की केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील से भी बातचीत चल रही है.

Last Updated : Sep 23, 2021, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.