तिरुवनंतपुरम : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ सरकार और राज्य में कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन यूडीएफ पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
नड्डा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों ही भ्रष्ट हैं और दोनों ही विश्वसनीयता खो चुके हैं और इनके पास केरल को लेकर कोई दूरदृष्टि भी नहीं है, दोनों को सिर्फ सत्ता पाने से मतलब है.
केरल में जहां एलडीएफ और यूडीएफ चुनाव में आमने-सामने हैं वहीं वामपंथी पार्टी और कांग्रेस पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में सहयोगी हैं.
नड्डा ने कहा कि यह विचारधारा का दिवालीयापन है. यह दिखाता है कि ये सिर्फ सत्ता चाहते हैं और इनका लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. मुख्यमंत्री पी विजयन के पूर्व निजी सचिव एम शिवशंकर की सोने की तस्करी मामले में संलिप्तता यह दिखाती है कि भ्रष्टाचार को शीर्ष कार्यालय से ही संरक्षण प्राप्त है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी बोले- किसानों को दबाना, धमकाना व मारना सरकार का काम नहीं
केरल में संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर नड्डा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि राजनीतिक नेतृत्व के निष्प्रभावी होने की वजह से कोविड-19 के आधे मामले केरल से आ रहे हैं. कोई रणनीति नहीं अपनाई गई है.