शिमला : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. नड्डा के कार्यक्रम के अनुसार, आज (सोमवार) वे अटल सुरंग रोहतांग (ATR) जाएंगे.
अपने गृह राज्य के दौरे पर आए नड्डा, पिछले साल अटल सुरंग के औपचारिक उद्घाटन समारोह (Formal opening ceremony of Atal Tunnel) में शामिल नहीं हो सके थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने तीन अक्टूबर 2020 को इसका उद्घाटन किया था.
पढ़ें- पीएम मोदी आज कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने बीते दिन (रविवार) नड्डा के बिलासपुर पहुंचने पर लुह्नु मैदान में उनका स्वागत किया था.
हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और पार्टी सांसद सुरेश कश्यप (MP Suresh Kashyap), शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj), खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजिन्दर गर्ग (Minister Rajinder Garg) भी इस मौके पर मौजूद थे.
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बिलासपुर के सर्किट हाउस में नड्डा और ठाकुर के बीच बातचीत भी हुई.
(भाषा)