नई दिल्ली : अफगानिस्तान में रोजाना हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए जेएनयू में पढ़ रहे हैं, अफगानिस्तान के छात्रों को तत्काल कैंपस बुलाने की मांग की है.
बता दें कि जेएनयू छात्र संघ द्वारा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात को देखते हुए जेएनयू में पढ़ने वाले अफगानिस्तान मूल के छात्रों को तत्काल सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए कैंपस आने देने की मंजूरी दी जाए.
छात्र संघ ने कहा कि डीन ऑफ स्टूडेंट को छात्रों के लिए चरणबद्ध तरीके से कैंपस खोलने की मांग को लेकर कई बार पत्र लिखा जा चुका है. अभी तक उनकी ओर से कोई स्वीकृति नहीं मिली है. इसके अलावा लिखे गए पत्र में कहा कि अगर अफगानी लड़कियों को कैंपस आने की अनुमति नहीं दी गई, तो उनकी पढ़ाई बीच में ही छूट जाएगी.
पढ़ें - पीएम मोदी ने किया था सलमा डैम का उद्घाटन, उस पर भी तालिबान ने जमाया कब्जा
वहीं, छात्र संघ ने अफगानिस्तान की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी छात्रों को जरूरी औपचारिकताएं पूरा करते हुए कैंपस लौटने और उन्हें हॉस्टल में रहने की मंजूरी देने की मांग की है जिससे कि उनकी पढ़ाई बाधित ना हो.