ETV Bharat / bharat

JNU में छेड़छाड़ : JNUSU का वसंतकुंज थाने तक मार्च, पुलिस से तू-तू, मैं-मैं

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 12:57 PM IST

शुक्रवार शाम को JNU छात्रों ने JNU कैम्पस (Protest march from jnu campus to vasantkunj police station) के साबरमती ढाबे से वसंतकुंज नॉर्थ थाने तक प्रोटेस्ट मार्च निकला. मार्च के थाने के गेट पर पहुंचते-पहुंचते पुलिस और छात्रों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई, जो धक्कामुक्की में बदल गयी. प्रदर्शनकारी छात्र थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी एवं गाना गाने लगे.

jnu student union march to vasant kunj police station
JNU में छेड़छाड़ : JNUSU का वसंतकुंज थाने तक मार्च, पुलिस से तू-तू, मैं-मैं

नई दिल्ली : JNU में पीएचडी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार शाम को JNU छात्रों ने JNU कैम्पस (Protest march from jnu campus to vasantkunj police station) के साबरमती ढाबे से वसंतकुंज नॉर्थ थाने तक प्रोटेस्ट मार्च निकला. मार्च के थाने के गेट पर पहुंचते-पहुंचते पुलिस और छात्रों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई, जो धक्कामुक्की में बदल गयी. इसके बाद प्रदर्शनकारी छात्र वहीं, थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी एवं गाना गाने लगे.

छात्रों की मांग थी कि पुलिस उन्हें समय सीमा तय करके दे कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में पुलिस कब तक आरोपी को गिरफ्तार करेगी. वसंतकुंज के एसीपी ने थाने के गेट पर आकर छात्रों को समझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे. छात्र अपनी जिद पर अड़े हुए थे कि पुलिस उन्हें एक समय सीमा तय कर बताये. वहीं, पुलिस का कहना है कि 50 लोगों की एक टीम बनाई गयी है, जो अलग अलग एंगल से जांच कर रही है. बहुत जल्द इस मामले का खुलासा करेंगे.

JNUSU लगातार कैम्पस में JNU प्रशासन और दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है.

ये भी पढ़ें- जेएनयू में पीएचडी की छात्रा से छेड़छाड़, रास्ते में रोक कर पीटा

JNU में जबसे छेड़छाड़ की ये घटना हुई है, उसके बाद से JNUSU लगातार कैम्पस में JNU प्रशासन और दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. अब JNUSU का कहना है कि एक दो दिन में अगर दिल्ली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तो JNUSU बड़ा आंदोलन पुलिस हेडक्वार्टर पर करेगी. अब देखने वाली बात होगी कि क्या दिल्ली पुलिस इस समय सीमा के अंदर आरोपी को पकड़ पाएगी या एक बार फिर JNU का आंदोलन दिल्ली की सड़कों पर निकलेगा.

ये भी पढ़ें- JNU में Ph.D छात्रा से छेड़छाड़, विरोध में कैम्पस से थाने तक निकाला मार्च

जबसे JNU PHD छात्रा के साथ किसी शख्स ने छेड़छाड़ की है, तबसे लगातार JNUSU प्रदर्शन कर रहा है. JNUSU की मांग है कि आरोपी को दिल्ली पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. साथ ही JNU प्रशासन से मांग कर रही है कि JNU कैम्पस में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए. जिस तरह JNUSU इस मामले को तूल देती जा रही है. उस हिसाब से आने वाले समय तक लगता नहीं कि इनका ये प्रदर्शन खत्म होगा क्योंकि दिल्ली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करना तो दूर अभी तक आरोपी की शिनाख्त नहीं कर पाई है.

नई दिल्ली : JNU में पीएचडी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार शाम को JNU छात्रों ने JNU कैम्पस (Protest march from jnu campus to vasantkunj police station) के साबरमती ढाबे से वसंतकुंज नॉर्थ थाने तक प्रोटेस्ट मार्च निकला. मार्च के थाने के गेट पर पहुंचते-पहुंचते पुलिस और छात्रों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई, जो धक्कामुक्की में बदल गयी. इसके बाद प्रदर्शनकारी छात्र वहीं, थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी एवं गाना गाने लगे.

छात्रों की मांग थी कि पुलिस उन्हें समय सीमा तय करके दे कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में पुलिस कब तक आरोपी को गिरफ्तार करेगी. वसंतकुंज के एसीपी ने थाने के गेट पर आकर छात्रों को समझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे. छात्र अपनी जिद पर अड़े हुए थे कि पुलिस उन्हें एक समय सीमा तय कर बताये. वहीं, पुलिस का कहना है कि 50 लोगों की एक टीम बनाई गयी है, जो अलग अलग एंगल से जांच कर रही है. बहुत जल्द इस मामले का खुलासा करेंगे.

JNUSU लगातार कैम्पस में JNU प्रशासन और दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है.

ये भी पढ़ें- जेएनयू में पीएचडी की छात्रा से छेड़छाड़, रास्ते में रोक कर पीटा

JNU में जबसे छेड़छाड़ की ये घटना हुई है, उसके बाद से JNUSU लगातार कैम्पस में JNU प्रशासन और दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. अब JNUSU का कहना है कि एक दो दिन में अगर दिल्ली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तो JNUSU बड़ा आंदोलन पुलिस हेडक्वार्टर पर करेगी. अब देखने वाली बात होगी कि क्या दिल्ली पुलिस इस समय सीमा के अंदर आरोपी को पकड़ पाएगी या एक बार फिर JNU का आंदोलन दिल्ली की सड़कों पर निकलेगा.

ये भी पढ़ें- JNU में Ph.D छात्रा से छेड़छाड़, विरोध में कैम्पस से थाने तक निकाला मार्च

जबसे JNU PHD छात्रा के साथ किसी शख्स ने छेड़छाड़ की है, तबसे लगातार JNUSU प्रदर्शन कर रहा है. JNUSU की मांग है कि आरोपी को दिल्ली पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. साथ ही JNU प्रशासन से मांग कर रही है कि JNU कैम्पस में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए. जिस तरह JNUSU इस मामले को तूल देती जा रही है. उस हिसाब से आने वाले समय तक लगता नहीं कि इनका ये प्रदर्शन खत्म होगा क्योंकि दिल्ली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करना तो दूर अभी तक आरोपी की शिनाख्त नहीं कर पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.