श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में राज्य जांच एजेंसी (State Investigative Agency) ने मादक पदार्थों से जुड़ी आतंकवादी गतिविधियों के सिलसिले में बुधवार को बारामूला जिले के सोपोर इलाके में एक महिला के ठिकानों पर छापेमारी की. एसआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि 'मादक पदार्थों से जुड़ी आतंकवादी गतिविधियों के सिलसिले में करीब एक महीने तक जानकारियां मिलने के बाद, एसआईए (SIA) ने आखिरकार इस गिरोह की एक महिला सरगना की पहचान की. इस महिला के जरिए पाकिस्तान से भारत में कम से कम 10 करोड़ रुपये के मादक पदार्थों की तस्करी की गयी है.'
महिला सरगना के सोपोर स्थित ठिकाने में तलाशी के दौरान, एसआईए अधिकारियों ने अन्य रिकॉर्ड के अलावा डिजिटल उपकरणों को जब्त कर लिया, जो मामले से संबंधित हैं. एसआईए प्रवक्ता ने कहा कि 'इस जांच को शुरू करने वाली प्रारंभिक जांच से पता (JK SIA conducted search in Sopore) चलता है कि तस्करी की गई हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों की खेप आंशिक रूप से स्थानीय बाजारों में बेची जा रही है. हालांकि, बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री को बिक्री के लिए देश के अन्य हिस्सों में तस्करी कर लाया जाता है.'
पढ़ें: NIA की वाराणसी और दिल्ली में छापेमारी, ISIS मॉड्यूल का एक संदिग्ध गिरफ्तार
प्रवक्ता ने कहा कि 'शुरुआती निष्कर्षों के अनुसार, बिक्री से मिले धन को कश्मीर में वापस लाया जा रहा है और अवैध गतिविधियों को जारी रखने के लिए आतंकवादी तथा अलगाववादी संगठनों/आतंकवादियों को वित्तपोषित किया जा रहा है.' छापेमारी के दौरान महिला के घर से मोबाइल उपकरण, बैंक पासबुक, डायरी की तरह वाली नोटबुक और 1,99,800 रुपये नकद बरामद किए गए.
(पीटीआई-भाषा)