ETV Bharat / bharat

Jitan Ram Manjhi : 'जहां वो वहां मैं' अमित शाह से मिले मांझी, कहा- 'नीतीश में PM बनने के सारे गुण'

जीतन राम मांझी और अमित शाह की मुलाकात को लेकर चल रही अटकलों के बीच मांझी ने ये साफ कर दिया है कि वो जीवन भर नीतीश कुमार के साथ रहेंगे. इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में मांझी की बीजेपी के साथ दोस्ती वाली बात पर पूरी तरह विराम लग गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Jitan Ram Manjhi Etv Bharat
Jitan Ram Manjhi Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 4:57 PM IST

जीतन राम मांझी

पटनाः बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने आज दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की. मीटिंग के बाद जैसे ही वो बाहर निकले मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया. ऐसा लग रहा था कि मांझी 2024 को लेकर राजनीति में पक रही कुछ नई खिचड़ी के बारे में बताएंगे. लेकिन जीतन राम मांझी ने अपना वही पुराना बयान दोहराया कि वो जिंदगी भर नीतीश कुमार के साथ रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि उनमें पीएम बनने के सभी काबलियत है, अगर भविष्य में उनका नाम आता है, तो ये अच्छी बात है.

ये भी पढे़ंः Bihar Politics: क्या CM नीतीश को झटका दे सकते हैं जीतनराम मांझी, फिर सताने लगा पाला बदलने का डर!

'नीतीश में पीएम बनने के सभी गुण हैं' :जीतन राम मांझी ने विपक्षी एकता को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हमलोग विपक्षी एकता को मजबूत करने में लगे हैं. बात नीतीश के प्रधानमंत्री बनने की नहीं है, बात गठबंधन की है. कई लोग इसके दावेदार हैं. लेकिन नीतीश में भी सभी गुण हैं, प्रधानमंत्री बनने के इसलिए हम लोग चाहते हैं कि वो देश के पीएम बने. वैसे ये सब बाद में तय होगा, कोर्डिनेशिन कमिटी में तय होगा, कौन बनेगा पीएम. फिलहाल विपक्ष को एक जुट होना जरूरी है.

"पचास बार तो कह चुके हैं कि मरते दम तक नीतीश कुमार के साथ रहेंगे. कितनी बार कहें. हम एनडीए में कैसे जाएंगे, एनडीए वाले तो कह चुके हैं कि छोटी पार्टी को खत्म करेंगे. तो फिर वहां हम क्यों जाएं, हमारी पार्टी छोटी पार्टी है. हम लोग चाहते है कि नीतीश भारत के प्रधानमंत्री बनें, वैसे तो वो कहते हैं कि हम पीएम के उम्मीदवार नहीं हैं लेकिन अगर उनका नाम सामने आएगा तो हम लोग उसका समर्थन करेंगे"- जीतन राम मांझी, संरक्षक, हम

मांझी की अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात : दरअसल जीतन राम मांझी ने आज गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी. जहां उन्होंने बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर, श्री कृष्ण सिंह और माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग रखी. इसी मांग को लेकर वो पीएम मोदी से मिलना चाहते थे, लेकिन उन्हें अमित शाह से मिलने को कहा गया. जिसके बाद इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगाई जाने लगीं, जिसका अब पटाक्षेप हो गया है.

जीतन राम मांझी

पटनाः बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने आज दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की. मीटिंग के बाद जैसे ही वो बाहर निकले मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया. ऐसा लग रहा था कि मांझी 2024 को लेकर राजनीति में पक रही कुछ नई खिचड़ी के बारे में बताएंगे. लेकिन जीतन राम मांझी ने अपना वही पुराना बयान दोहराया कि वो जिंदगी भर नीतीश कुमार के साथ रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि उनमें पीएम बनने के सभी काबलियत है, अगर भविष्य में उनका नाम आता है, तो ये अच्छी बात है.

ये भी पढे़ंः Bihar Politics: क्या CM नीतीश को झटका दे सकते हैं जीतनराम मांझी, फिर सताने लगा पाला बदलने का डर!

'नीतीश में पीएम बनने के सभी गुण हैं' :जीतन राम मांझी ने विपक्षी एकता को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हमलोग विपक्षी एकता को मजबूत करने में लगे हैं. बात नीतीश के प्रधानमंत्री बनने की नहीं है, बात गठबंधन की है. कई लोग इसके दावेदार हैं. लेकिन नीतीश में भी सभी गुण हैं, प्रधानमंत्री बनने के इसलिए हम लोग चाहते हैं कि वो देश के पीएम बने. वैसे ये सब बाद में तय होगा, कोर्डिनेशिन कमिटी में तय होगा, कौन बनेगा पीएम. फिलहाल विपक्ष को एक जुट होना जरूरी है.

"पचास बार तो कह चुके हैं कि मरते दम तक नीतीश कुमार के साथ रहेंगे. कितनी बार कहें. हम एनडीए में कैसे जाएंगे, एनडीए वाले तो कह चुके हैं कि छोटी पार्टी को खत्म करेंगे. तो फिर वहां हम क्यों जाएं, हमारी पार्टी छोटी पार्टी है. हम लोग चाहते है कि नीतीश भारत के प्रधानमंत्री बनें, वैसे तो वो कहते हैं कि हम पीएम के उम्मीदवार नहीं हैं लेकिन अगर उनका नाम सामने आएगा तो हम लोग उसका समर्थन करेंगे"- जीतन राम मांझी, संरक्षक, हम

मांझी की अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात : दरअसल जीतन राम मांझी ने आज गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी. जहां उन्होंने बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर, श्री कृष्ण सिंह और माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग रखी. इसी मांग को लेकर वो पीएम मोदी से मिलना चाहते थे, लेकिन उन्हें अमित शाह से मिलने को कहा गया. जिसके बाद इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगाई जाने लगीं, जिसका अब पटाक्षेप हो गया है.

Last Updated : Apr 13, 2023, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.