कांकेर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को गिरफ्तार करने झारखंड पुलिस कांकेर पहुंची है. कोतवाली पुलिस भी झारखंड पुलिस के साथ है. ब्रम्हानंद नेताम पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है. इसी बीच भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव कार्यालय में भाजपा के बड़े नेता पहुंच गए हैं. भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम भी चुनाव कार्यालय पहुंचे हुए हैं. पूर्व मंत्री महेश गागड़ा भी मौजूद है. फिलहाल पुलिस चारामा में है और ब्रह्मानंद नेताम को खोज रही है. Bramhanand Netam accused of raping minor
झारखंड पुलिस के चालान में 3 नाम: झारखंड पुलिस ने कांकेर के मंझापारा वार्ड में नरेश सोनी के घर दबिश दी है. हालांकि नरेश सोनी घर पर नहीं मिला. झारखंड पुलिस के चालान में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम, दीपांकर सिन्हा बीजेपी का कोषाध्यक्ष और नरेश सोनी का नाम है. पुलिस ब्रम्हानंद नेताम को गिरफ्तार करने निकली है. नेताम की अब तक कोई जानकारी नहीं है. Bhanupratappur By Election
ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप: कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर से बीजेपी उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम पर गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस ने ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगाया है. उनके नामांकन को रद्द करने की मांग की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम झारखंड में पॉक्सो एक्ट में दर्ज अपराध का अपराधी है. प्रकरण की विवेचना के दौरान उन्हें आरोपी बनाया गया है.पूरे मामले में नाबालिग बच्ची से बलात्कार और उसे देह व्यापार में धकेलने की धाराएं लगी हैं.भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी घोषित किये गये ब्रम्हानंद नेताम झारखंड के जमशेदपुर जिले में एक 15 साल की बच्ची के बलात्कार और देह व्यापार में धकेले जाने के मामले के अभियुक्तों में से एक हैं. रेप का यह मामला साल 2019 का है.
भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022: बीजेपी से ब्रह्मानंद नेताम प्रत्याशी
कांग्रेस ने इस आधार पर लगाए आरोप
• इस संबंध में जिला जमशेदपुर के थाना टेल्को में अपराध क्रमांक 84 / 2019 धारा दिनांक 15.05.2019 धारा 366 ए, 376, 376 (3), 376 डी बी, 120 बी भादवि 4.6 पॉक्सो एक्ट एवं 4,5,6,7,9 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम दर्ज है.
• मामले में प्रारंभ में 05 आरोपियों के विरूद्ध नामजद अपराध दर्ज किया गया था जिनकी गिरफ्तारी हो चुकी है. विवेचना के दौरान 05 अन्य नामजद और 10-12 अन्य अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई जिन्हें आरोपी बनाया गया है.
• एफआईआर में दर्ज 05 नामजद आरोपियों के अलावा अन्वेषण में जिन 05 अन्य आरोपियों के नाम सामने आये थे पूर्व भाजपा विधायक ब्रम्हानंद नेताम उन्हीं में से एक हैं.