बहरोड़ (अलवर) : राजस्थान के नीमराणा में 11 नवंबर को 2.5 करोड़ की ज्वैलरी लूट मामले में अलवर पुलिस ने गुरुवार को तीन लुटेरों को हरियाणा में पकड़ा और नीमराणा थाने में गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने लुटेरों के पास से दो किलो सोना और वारदात में उपयोग में ली गई गाड़ी भी जब्त की है.
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि 11 नवंबर की रात को नीमराणा पुलिस थाना क्षेत्र में दिल्ली से जयपुर जा रही बस को रोककर उसमें सवार प्रमोद सैनी निवासी बगड़ झुंझुनू को सीआईएसएफ की वर्दी में आए दो लोगों ने तस्कर बताकर बस से उतार लिया. साथ ही उसके पास से करीब 2.5 करोड़ रुपए की ज्वैलरी बैग भी ले लिया. इसके बाद आरोपियों ने प्रमोद सैनी को जयपुर के पास छोड़कर फरार हो गए.
घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर मामले की जांच शुरू की गई और एक टीम का गठन किया गया. स्पेशल टीम ने गुरुवार को घटना का मास्टरमाइंड पवन कुमार पुत्र अमीचंद जाट निवासी केरवाली नीमकाथाना, मनोज पुत्र कमलेश सैनी निवासी बगड़ झुंझुनू और प्रमोद पुत्र नागरमल सैनी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अभी भी 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस ने आरोपी के पास से करीब दो किलो ज्वेलरी, वारदात में उपयोग ली गई गाड़ी और अन्य सामान बरामद कर लिया है.
पढ़ें- गुपकार गठबंधन लोगों के खिलाफ राजनीतिक दलों की साजिश : नकवी
राममूर्ति जोशी ने बताया कि वारदात के बाद लुटेरों ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान में फरारी काटी है. मुख्य आरोपी पवन जाट का हिमाचल प्रदेश में मिनरल वाटर का बड़ा प्लांट है. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी आरोपियों की न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी, जिससे और भी कई मामला सामने आ सकता है.
जानकारी के अनुसार प्रमोद सैनी निवासी बगड़ झुंझुनू दिल्ली की एक निजी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था. उसने दो महीने पहले ही कंपनी में नौकरी शुरू की थी और वारदात की रात को करीब 2.5 करोड़ रुपए की ज्वैलरी लेकर जयपुर के लिए रवाना हुआ था.