श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है (JeM hybrid terrorist arrested from Jk ). पुलिस ने कहा कि हंदवाड़ा के रजवार इलाके में एक आतंकवादी की आवाजाही के संबंध में विशेष इनपुट के आधार पर पुलिस ने सेना के 21 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों के साथ इलाके में सुल्तानपोरा ब्रिज के पास एक विशेष संयुक्त चौकी स्थापित की.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, पैदल चलने वालों और वाहनों की जांच के दौरान, संयुक्त बलों को देखकर एक संदिग्ध ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया.उसकी पहचान कुपवाड़ा के मैदान पोरा लोलाब निवासी उबैद बशीर वानी के रूप में हुई. उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद सहित एक पिस्टल, मैगजीन और पांच पिस्टल राउंड बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें- NCB : समीर खान मामले में ब्रिटिश कारोबारी सजनानी तलब
पुलिस ने कहा, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी जैश-ए-मोहम्मद का एक हाइब्रिड आतंकवादी है और सीमा पार अपने पाकिस्तानी आकाओं के निर्देश पर काम कर रहा है. उसने यह भी स्वीकार किया कि वह हमले को अंजाम देने के लिए इलाके में था. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(आईएएनएस)