नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 के पहले सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवार अब अपना स्कोर jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. जेईई मेन सत्र 1 के परिणाम के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या और जन्म तिथि है. जेईई मेन की फाइनल आंसर की भी आ चुकी है. इस बार कुल 8.6 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 1 और 0.46 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 2 की परीक्षा दी थी.
-
JEE (Main) - 2023 Session 1 Examination: Key Stats #JeeMains2023 pic.twitter.com/4oj1l0HPKz
— National Testing Agency (@DG_NTA) February 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">JEE (Main) - 2023 Session 1 Examination: Key Stats #JeeMains2023 pic.twitter.com/4oj1l0HPKz
— National Testing Agency (@DG_NTA) February 3, 2023JEE (Main) - 2023 Session 1 Examination: Key Stats #JeeMains2023 pic.twitter.com/4oj1l0HPKz
— National Testing Agency (@DG_NTA) February 3, 2023
इंजीनियरिंग पेपर के लिए कुल उपस्थिति 95.79 प्रतिशत है, जो एनटीए द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के बाद से सबसे अधिक है. जेईई मेन फाइनल आंसर की परीक्षा की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है. जनवरी 2023 जेईई मेन परीक्षा में से 5 सवाल हटा दिए गए हैं. इन पांचों पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज की थी. फाइनल आंसर-की में NTA ने उन्हें ड्रॉप कर दिया. इनमें 4 सवाल मैथ्स और एक केमिस्ट्री का है.
ऐसे डाउनलोड करें जेईई मेन का रिजल्ट
- JEE Mains की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर आपको जेईई मेन रिजल्ट 2023 लिंक दिखेगा. दो लिंक्स हैं. दोनों में से किसी भी एक को क्लिक करें.
- अपना जेईई 2023 एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन भरकर सबमिट करें.
- लॉगिन होते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा. उसे डाउनलोड कर लें.