ETV Bharat / bharat

JEE Advanced Result 2022: कोटा में पढ़ने वाले MP के मयंक ने हासिल की AIR 5 - मयंक ने मारा सफलता का पंच

कोटा की कोचिंग संस्थान से पढ़ाई कर रहे MP के मयंक मोटवानी ऑल इंडिया रैंक पांचवीं लेकर आए हैं (Mayank Motwani Studying in Kota Secures AIR 5). वे बीते 2 सालों से वह कोटा के ही कोचिंग संस्थान में रहकर पढ़ाई कर रहा थे. उन्होंने अपनी जीत का सेहरा कोटा के सिर बांधा है.

JEE Advanced Result 2022
मयंक ने मारा सफलता का पंच
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 12:11 PM IST

कोटा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) ने देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) का परीक्षा परिणाम आज सुबह 10:00 बजे जारी कर दिया है (JEE ADVANCED 2022 Result Declared). कोटा की कोचिंग संस्थान से पढ़ाई कर रहे मयंक मोटवानी ऑल इंडिया रैंक पांचवीं लेकर आए हैं. वे बीते 2 सालों से वह कोटा के ही कोचिंग संस्थान में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. मयंक का कहना है कि कोटा आगे बढ़ अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए मोटिवेट करता है.

मयंक कहते हैं- सभी राज्यों के टॉपर्स आपको यहां इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते मिल जाएंगे. ऐसे स्टूडेंट्स के बीच रहने से आपको बेस्ट पीयर ग्रुप मिलता है और सभी एक दूसरे से बेहतर करने की कोशिश करते हैं. मयंक का कहना है कि कोटा की कोचिंग की एक्सपीरियंस फैकल्टी के सपोर्ट के चलते ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं. मयंक ने यह भी बताया कि अक्सर स्टूडेंट यह गलती कर बैठते हैं कि किसी एक सब्जेक्ट पर फोकस के चक्कर में दूसरे सब्जेक्ट पर ध्यान नहीं देते, लेकिन मैं स्ट्रेटेजी बनाकर पढ़ाई करता था और तीनों विषयों को बराबर समय देता था. डेली होमवर्क के अलावा रिवीजन और बार बार क्वेश्चंस को सॉल्व करने की प्रेक्टिस करता था. रोज करीब 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करता था.

पढ़ें-JEE ADVANCED 2022 का रिजल्ट जारी, 23 आईआईटी संस्थानों की 16598 सीटों पर मिलेगा प्रवेश

मैं अपने भाई से हुआ मोटिवेट: मयंक मूलतः मध्यप्रदेश के भोपाल के निवासी है. उनके पिता वेलस्पन कंपनी में जनरल मैनेजर व मां सुनीता गृहणी हैं. मयंक का कहना है कि वे अपने बड़े भाई से काफी मोटिवेट हुए है. जो आईआईटी बीएचयू से बीटेक हैं और फिलहाल वरजिनिया टेक यूनिवर्सिटी, यूएस से पीएचडी कर रहे हैं. मयंक ने 2022 में ही 12वीं कक्षा 98 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है. जबकि 10वीं कक्षा में 91.6 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. केवीपीवाय एसए स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक 1 एवं एसएक्स स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल की थी. बताते हैं कि इंडियन नेशनल एस्ट्रोनोमी ओलंपियाड, इंडियन नेशनल फिजिक्स ओलंपियाड एवं इंडियन नेशनल कैमिस्ट्री ओलंपियाड क्वालिफाई कर चुके हैं. इसके अलावा 9वीं कक्षा में एनएसईजेएस परीक्षा में स्टेट टॉपर भी रहे हैं.

कोटा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) ने देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) का परीक्षा परिणाम आज सुबह 10:00 बजे जारी कर दिया है (JEE ADVANCED 2022 Result Declared). कोटा की कोचिंग संस्थान से पढ़ाई कर रहे मयंक मोटवानी ऑल इंडिया रैंक पांचवीं लेकर आए हैं. वे बीते 2 सालों से वह कोटा के ही कोचिंग संस्थान में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. मयंक का कहना है कि कोटा आगे बढ़ अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए मोटिवेट करता है.

मयंक कहते हैं- सभी राज्यों के टॉपर्स आपको यहां इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते मिल जाएंगे. ऐसे स्टूडेंट्स के बीच रहने से आपको बेस्ट पीयर ग्रुप मिलता है और सभी एक दूसरे से बेहतर करने की कोशिश करते हैं. मयंक का कहना है कि कोटा की कोचिंग की एक्सपीरियंस फैकल्टी के सपोर्ट के चलते ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं. मयंक ने यह भी बताया कि अक्सर स्टूडेंट यह गलती कर बैठते हैं कि किसी एक सब्जेक्ट पर फोकस के चक्कर में दूसरे सब्जेक्ट पर ध्यान नहीं देते, लेकिन मैं स्ट्रेटेजी बनाकर पढ़ाई करता था और तीनों विषयों को बराबर समय देता था. डेली होमवर्क के अलावा रिवीजन और बार बार क्वेश्चंस को सॉल्व करने की प्रेक्टिस करता था. रोज करीब 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करता था.

पढ़ें-JEE ADVANCED 2022 का रिजल्ट जारी, 23 आईआईटी संस्थानों की 16598 सीटों पर मिलेगा प्रवेश

मैं अपने भाई से हुआ मोटिवेट: मयंक मूलतः मध्यप्रदेश के भोपाल के निवासी है. उनके पिता वेलस्पन कंपनी में जनरल मैनेजर व मां सुनीता गृहणी हैं. मयंक का कहना है कि वे अपने बड़े भाई से काफी मोटिवेट हुए है. जो आईआईटी बीएचयू से बीटेक हैं और फिलहाल वरजिनिया टेक यूनिवर्सिटी, यूएस से पीएचडी कर रहे हैं. मयंक ने 2022 में ही 12वीं कक्षा 98 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है. जबकि 10वीं कक्षा में 91.6 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. केवीपीवाय एसए स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक 1 एवं एसएक्स स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल की थी. बताते हैं कि इंडियन नेशनल एस्ट्रोनोमी ओलंपियाड, इंडियन नेशनल फिजिक्स ओलंपियाड एवं इंडियन नेशनल कैमिस्ट्री ओलंपियाड क्वालिफाई कर चुके हैं. इसके अलावा 9वीं कक्षा में एनएसईजेएस परीक्षा में स्टेट टॉपर भी रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.