ETV Bharat / bharat

Uniform Civil Code: जया किशोरी का UCC पर बड़ा बयान, बोलीं- जो देश के हित में हो वो काम जरूर होना चाहिए

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 10:38 PM IST

कथावाचक व मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने युनीफॉर्म सिविल कोड को लागू किए जानें को लेकर बड़ा बयान दिया है. कथा करने के लिए इन दिनों मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंची जया ने पत्रकारों से बात करते हुए कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. जया ने धर्म का राजनीति पर भी बड़ा बयान दिया है.

Jaya Kishori on ucc
जया किशोरी का UCC पर बड़ा बयान
जया किशोरी का UCC पर बड़ा बयान

ग्वालियर। कथावाचक जया किशोरी ने नागरिक सहिंता कानून (UCC) को लेकर बड़ा बयान दिया है. ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए जया ने देश में UCC लागू किए जानें के सवाल पर कहा कि जो भी काम देश के हित में हो, अच्छा हो, शांति से हो, देश को आगे बढ़ाए लिए वो काम जरूर होना चाहिए. देश- विदेश में सुविख्यात कथा वाचक जया किशोरी ने राजनीति में धर्म के प्रवेश पर राजधर्म की सीख देते हुए कहा है कि धर्म राजनीति हो तो श्री कृष्ण जैसी, राजनीति हो तो राजनीति में धर्म का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए, कृष्ण ने भी महाभारत में राजनीति की थी अगर कृष्ण सी राजनीति करेंगे तो जीत जाएंगे और अगर दुर्योधन जैसी राजनीति करेंगे तो पराजय मिलना निश्चित है. ग्वालियर पहुंची कथा वाचक जया किशोरी ने राजनीति में प्रवेश के सवाल पर कहा कि उनका बिल्कुल मन राजनीति में आने को नहीं है.

संतो की शरण क्यों जरूरी: कथा का वाचन करने ग्वालियर पहुंची जानी मानी कथा वाचक जया किशोरी ने मीडिया के सवाल राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों द्वारा अपनी सत्ता को बचाने सत्ता लाभ के लिए संतों की शरण में जाने पर कहा कि, "अच्छी सोच के साथ कोई अगर किसी व्यक्ति के साथ जाता है तो उसमें किसी तरह की बुराई नहीं है फिर वह व्यक्ति किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हो चाहे बिजनेसमैन हो या साधारण व्यक्ति हो या फिर कोई संत हो अच्छे मन से और अच्छे विचार से किसी से जुड़ने में कोई गलत बात नहीं है."

जया कैसे करने लगी कथा: कथा वाचक जया किशोरी के मात्र 6 वर्ष की उम्र में धर्म की ओर झुकाव और प्रेरणा के सवाल पर उन्होंने कहा कि, " 6 साल की उम्र से मैंने धार्मिक भजन गाए थे और 12-13 साल की उम्र से कथा कर रही हूं. श्री कृष्ण और भगवान श्री राम की कथाओं कहानियों को सुनकर ही उनका धर्म और अध्यात्म की ओर झुका हुआ है." उनका कहना है कि काफी कम उम्र से ही उनकी जिज्ञासा भगवान के प्रति बढ़ती गई और भगवान से उनका लगाव ही था कि लोग आज उनकी कथा को सुनने बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.

Also Read

आदिपुरुष फिल्म पर बोलीं जया: फिल्म आदि पुरुष में रामायण के पात्रों का गलत चित्रण होने और संवाद को लेकर मच रहे विवाद पर जया किशोरी ने कहा कि फिल्म कैसे पास हुई यह सरकार का मामला है और सरकार की सरकार ही जाने लेकिन मैं तो इतना ही कहना चाहूंगी की आप जो देख रहे हैं वह देखिए लेकिन उससे जुड़ी नॉलेज भी रखिए खासकर बच्चों को छोटी उम्र से ही धार्मिक ग्रंथ और अध्यात्म की जानकारी दिया जाना जरूरी है बच्चों को बचपन से ही उन्हें धर्म और साहित्य के बारे में बताएं मैं केवल इतना कहना चाहती हूं की फिल्म कोई भी हो उसमें मर्यादा होनी चाहिए भगवान राम और रामायण से लोगों की श्रद्धा जुड़ी है उसका ध्यान रखा जाना जरूरी था.

जया किशोरी का UCC पर बड़ा बयान

ग्वालियर। कथावाचक जया किशोरी ने नागरिक सहिंता कानून (UCC) को लेकर बड़ा बयान दिया है. ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए जया ने देश में UCC लागू किए जानें के सवाल पर कहा कि जो भी काम देश के हित में हो, अच्छा हो, शांति से हो, देश को आगे बढ़ाए लिए वो काम जरूर होना चाहिए. देश- विदेश में सुविख्यात कथा वाचक जया किशोरी ने राजनीति में धर्म के प्रवेश पर राजधर्म की सीख देते हुए कहा है कि धर्म राजनीति हो तो श्री कृष्ण जैसी, राजनीति हो तो राजनीति में धर्म का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए, कृष्ण ने भी महाभारत में राजनीति की थी अगर कृष्ण सी राजनीति करेंगे तो जीत जाएंगे और अगर दुर्योधन जैसी राजनीति करेंगे तो पराजय मिलना निश्चित है. ग्वालियर पहुंची कथा वाचक जया किशोरी ने राजनीति में प्रवेश के सवाल पर कहा कि उनका बिल्कुल मन राजनीति में आने को नहीं है.

संतो की शरण क्यों जरूरी: कथा का वाचन करने ग्वालियर पहुंची जानी मानी कथा वाचक जया किशोरी ने मीडिया के सवाल राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों द्वारा अपनी सत्ता को बचाने सत्ता लाभ के लिए संतों की शरण में जाने पर कहा कि, "अच्छी सोच के साथ कोई अगर किसी व्यक्ति के साथ जाता है तो उसमें किसी तरह की बुराई नहीं है फिर वह व्यक्ति किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हो चाहे बिजनेसमैन हो या साधारण व्यक्ति हो या फिर कोई संत हो अच्छे मन से और अच्छे विचार से किसी से जुड़ने में कोई गलत बात नहीं है."

जया कैसे करने लगी कथा: कथा वाचक जया किशोरी के मात्र 6 वर्ष की उम्र में धर्म की ओर झुकाव और प्रेरणा के सवाल पर उन्होंने कहा कि, " 6 साल की उम्र से मैंने धार्मिक भजन गाए थे और 12-13 साल की उम्र से कथा कर रही हूं. श्री कृष्ण और भगवान श्री राम की कथाओं कहानियों को सुनकर ही उनका धर्म और अध्यात्म की ओर झुका हुआ है." उनका कहना है कि काफी कम उम्र से ही उनकी जिज्ञासा भगवान के प्रति बढ़ती गई और भगवान से उनका लगाव ही था कि लोग आज उनकी कथा को सुनने बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.

Also Read

आदिपुरुष फिल्म पर बोलीं जया: फिल्म आदि पुरुष में रामायण के पात्रों का गलत चित्रण होने और संवाद को लेकर मच रहे विवाद पर जया किशोरी ने कहा कि फिल्म कैसे पास हुई यह सरकार का मामला है और सरकार की सरकार ही जाने लेकिन मैं तो इतना ही कहना चाहूंगी की आप जो देख रहे हैं वह देखिए लेकिन उससे जुड़ी नॉलेज भी रखिए खासकर बच्चों को छोटी उम्र से ही धार्मिक ग्रंथ और अध्यात्म की जानकारी दिया जाना जरूरी है बच्चों को बचपन से ही उन्हें धर्म और साहित्य के बारे में बताएं मैं केवल इतना कहना चाहती हूं की फिल्म कोई भी हो उसमें मर्यादा होनी चाहिए भगवान राम और रामायण से लोगों की श्रद्धा जुड़ी है उसका ध्यान रखा जाना जरूरी था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.