ETV Bharat / bharat

Youtube anchor janjgir champa शॉर्ट पीएम में यूट्यूब एंकर इशिका शर्मा की हत्या की बात आई सामने - इशिका शर्मा की हत्या

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में यूट्यूब एंकर इशिका शर्मा के पोस्टमॉर्टम में बड़ा खुलासा हुआ है. शॉर्ट पीएम में हत्या की बात सामने आई है. डॉक्टरों के अनुसार तकिया से दम घोंटकर या मुंह में कपड़ा ठूसकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. सोमवार को इशिका की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिली थी. इशिका शर्मा एक पत्रकार की बेटी हैं.

Janjgir Champa Youtube anchor
इशिका शर्मा की हत्या
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 2:30 PM IST

जांजगीर चांपा: जांजगीर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इशिका शर्मा, आर्यन शर्मा और युवक तीनों लिंक रोड के मयंक होटल में खाना लेने गए थे. इसी दौरान सीसीटीवी में तीनों नजर आ रहे हैं. यह माना जा रहा है कि युवक की पहचान हो चुकी है. जल्द ही पुलिस गिरफ्त में आ सकता है. लेकिन अब तक यह बात सामने नहीं आई है कि हत्या का कारण क्या है. क्योंकि इशिका का मोबाइल भी कमरे से गायब मिला है. हत्या की प्लानिंग शुरुआत से ही करने की बात भी सामने आ रही है.

इशिका शर्मा की लाश सोमवार को उसके बेडरूम से संदिग्ध हालत में मिली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिले के एसपी विजय अग्रवाल खुद ही मौके पर पहुंच गए. वह मौका मुआयना किए. शुरुआत से ही पूरा मामला हत्या का लग रहा था. बताया जा रहा है कि 22 साल की इशिका शर्मा स्थानीय यूट्यूब चैनल में 3 साल से एंकरिंग कर रहीं थीं. रविवार माता पिता किसी काम से कोरबा गए थे. घर में इशिका और उसका भाई आर्यन थे. उन्होंने अपने एक दोस्त को घर पर बुलाया था. इशिका जांजगीर में ही स्थानीय यूट्यूब चैनल में एंकरिंग करने के साथ ही एलएलबी की फाइनल ईयर की छात्रा थी. बीच बीच में मॉडलिंग भी करती थी.

Korar accident कांकेर के कोरर दुर्घटना में घायल 8वें बच्चे की भी मौत

खाने में मिलाया था नशीला पदार्थ: इशिका के भाई आर्यन ने पुलिस को बतााया कि रविवार रात सभी ने मिलकर खाना खाया. उसके बाद उसे कुछ याद नहीं. आर्यन ने आशंका जाहिर की कि उसके खाने में कुछ मिला दिया गया था. जिससे वो गहरी नींद में चला गया था. जब नींद खुली तो सोमवार दोपहर हो चुकी थी. रूम का दरवाजा भी बाहर से बंद था. इधर कोरबा गए माता पिता भी अपने बच्चों को फोन लगाते रहे. लेकिन फोन नहीं उठाने पर उन्होंने चौकीदार को फोन लगाकर घर जाने की बात कही.

चौकीदार घर पहुंचा तो देखा घर का मेन डोर खुला हुआ था. कमरों के दरवाजे बाहर से बंद थे. उसने दरवाजा खोला और आर्यन को उठाया. दोनों ने देखा इशिका का कमरा भी बाहर से बंद था. इशिका के कमरे का दरवाजा खोला तो होश उड़ गए. इशिका बिस्तर पर मृत अवस्था में मिली. भाई ने चौकीदार के फोन से पिता और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच कर रही है. पुलिस ने इशिका के भाई और मोहल्ले के कुछ लोगों को बयान लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि यह हत्या या आत्महत्या का मामला है.

जांजगीर चांपा: जांजगीर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इशिका शर्मा, आर्यन शर्मा और युवक तीनों लिंक रोड के मयंक होटल में खाना लेने गए थे. इसी दौरान सीसीटीवी में तीनों नजर आ रहे हैं. यह माना जा रहा है कि युवक की पहचान हो चुकी है. जल्द ही पुलिस गिरफ्त में आ सकता है. लेकिन अब तक यह बात सामने नहीं आई है कि हत्या का कारण क्या है. क्योंकि इशिका का मोबाइल भी कमरे से गायब मिला है. हत्या की प्लानिंग शुरुआत से ही करने की बात भी सामने आ रही है.

इशिका शर्मा की लाश सोमवार को उसके बेडरूम से संदिग्ध हालत में मिली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिले के एसपी विजय अग्रवाल खुद ही मौके पर पहुंच गए. वह मौका मुआयना किए. शुरुआत से ही पूरा मामला हत्या का लग रहा था. बताया जा रहा है कि 22 साल की इशिका शर्मा स्थानीय यूट्यूब चैनल में 3 साल से एंकरिंग कर रहीं थीं. रविवार माता पिता किसी काम से कोरबा गए थे. घर में इशिका और उसका भाई आर्यन थे. उन्होंने अपने एक दोस्त को घर पर बुलाया था. इशिका जांजगीर में ही स्थानीय यूट्यूब चैनल में एंकरिंग करने के साथ ही एलएलबी की फाइनल ईयर की छात्रा थी. बीच बीच में मॉडलिंग भी करती थी.

Korar accident कांकेर के कोरर दुर्घटना में घायल 8वें बच्चे की भी मौत

खाने में मिलाया था नशीला पदार्थ: इशिका के भाई आर्यन ने पुलिस को बतााया कि रविवार रात सभी ने मिलकर खाना खाया. उसके बाद उसे कुछ याद नहीं. आर्यन ने आशंका जाहिर की कि उसके खाने में कुछ मिला दिया गया था. जिससे वो गहरी नींद में चला गया था. जब नींद खुली तो सोमवार दोपहर हो चुकी थी. रूम का दरवाजा भी बाहर से बंद था. इधर कोरबा गए माता पिता भी अपने बच्चों को फोन लगाते रहे. लेकिन फोन नहीं उठाने पर उन्होंने चौकीदार को फोन लगाकर घर जाने की बात कही.

चौकीदार घर पहुंचा तो देखा घर का मेन डोर खुला हुआ था. कमरों के दरवाजे बाहर से बंद थे. उसने दरवाजा खोला और आर्यन को उठाया. दोनों ने देखा इशिका का कमरा भी बाहर से बंद था. इशिका के कमरे का दरवाजा खोला तो होश उड़ गए. इशिका बिस्तर पर मृत अवस्था में मिली. भाई ने चौकीदार के फोन से पिता और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच कर रही है. पुलिस ने इशिका के भाई और मोहल्ले के कुछ लोगों को बयान लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि यह हत्या या आत्महत्या का मामला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.