श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना (Indian Army ) ने तलाशी अभियान (search operation) शुरू किया. विश्वसनीय इनपुट के आधार पर राजौरी पुलिस और भारतीय सेना ने मंगलवार को सरयाह गांव में यह एक तलाशी अभियान शुरू किया गया.
तलाशी के दौरान, दो बैग मिले है, जिनमें से एक करोड़ चौंसठ लाख के नोट बरामद किए गए हैं. पूछताछ करने पर पता चला कि बैग मंजूर अहमद (Manzoor Ahmad) का है, जो सरयाह गांव का निवासी है, जो कुछ दिन पहले पुलिस के चंगुल से भाग निकला था.
बता दें कि मंजूर ने हाल ही में पंजाब पुलिस (Punjab Police) और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने पंजाब के काठू नंगाल (Kathu Nangal ) से गिरफ्तार किया था.
पढ़ें - निकली थी दादा-दादी से मिलने, पहुंची थाने, जानें पूरा मामला
फिलहाल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में राशि को जब्त कर लिया गया और नौशेरा थाना में यूएपी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में आगे और गिरफ्तारी होने की उम्मीद है.