पुलवामा : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पोस्टर जारी कर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक फ्रंट संगठन, द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के चार वांटेड आतंकवादियों के बारे में जानकारी मांगी गई है. इनमें से प्रत्येक पर 10 लाख रुपये का इनाम है. ये सभी आतंकी कश्मीर में आतंकवदी गतिविधियों में वांटेड हैं. आतंकवाद से संबंधित मामले में वांटेड चार लोगों में दो पाकिस्तानी नागरिक हैं जो आतंकवादी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) और दो स्थानीय उग्रवादियों का संचालन कर रहे हैं.
स्थानीय उग्रवादियों की पहचान कुलगाम जिले के बासित अहमद डार निवासी रेडवानी पायीन के रूप में हुई है. उसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंटल संगठन टीआरएफ के कट्टर आतंकवादी के रूप में परिभाषित किया गया है. वहीं, दूसरा स्थानीय जिसके सिर पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है उसकी पहचान शेख सज्जाद उर्फ शेख के रूप में हुई है. वह श्रीनगर के एचएमटी इलाके का रहना वाला है.
हालांकि, सूत्रों ने कहा कि सज्जाद पिछले कई सालों से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में है. एनआईए ने अपने ईमेल का पता, फोन नंबर और व्हाट्सएप व टेलीग्राम नंबर साझा कर लोगों से उनके बारे में जानकारी देने का आग्रह किया है. इसने लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें - तरन तारन 2019 बम विस्फोट मामला : प्रमुख षड्यंत्रकारी बिक्रमजीत गिरफ्तार