ETV Bharat / bharat

LG Manoj Sinha : 'जम्मू कश्मीर में इस साल 2 करोड़ पर्यटक आने की उम्मीद' - जम्मू कश्मीर पर्यटक खबर

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यूटी अपने ही बनाए रिकॉर्ड तोड़ रहा है, इस साल यहां दो करोड़ पर्यटक आने की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर.

LG Manoj Sinha
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 9:22 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 9:40 PM IST

सुनिए एलजी सिन्हा ने क्या कहा

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इस साल दो करोड़ पर्यटकों के यूटी में आने की उम्मीद है, जो पिछले रिकॉर्ड को तोड़ देगा. सिन्हा ने कहा कि पिछले साल 1.88 लाख पर्यटकों ने यूटी का दौरा किया था जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था.

सिन्हा ने निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला रखने के बाद श्रीनगर के बाहरी इलाके में संवाददाताओं से कहा,' हैरानी की बात यह है कि हम अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और नए रिकॉर्ड बना रहे हैं जो कोई नहीं तोड़ सकता. पिछले साल पर्यटकों की संख्या 1.88 लाख थी और इस साल हम 2 करोड़ पर्यटकों की उम्मीद कर रहे हैं.'

अस्पताल और कॉलेज की स्थापना राष्ट्रीय जनता दल के सांसद डॉ. फैयाज अहमद द्वारा चलाए जा रहे बिहार स्थित एनजीओ मिल्ली ट्रस्ट द्वारा की जाएगी. ट्रस्ट बिहार में कई कॉलेज और संस्थान चलाता है. अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर के बाहरी इलाके सेमपोर में जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा ट्रस्ट को 150 कनाल से अधिक जमीन आवंटित की गई है.

यह वही जगह है जहां दुबई स्थित ईएमएमएआर समूह ने दस हजार वर्ग फुट जमीन पर एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी थी. एलजी ने कहा कि लचीली भूमि और निवेश नीति के कारण निवेशक जम्मू-कश्मीर में निवेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूटी प्रशासन को करीब 70 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों और देशों में जाते हैं. उन्होंने कहा कि 'अब वे यहां पढ़ाई कर सकेंगे. यह एक नई शुरुआत की दिशा में एक प्रयास है.'

एलजी ने कहा कि पिछले साल कश्मीर में 300 से अधिक फिल्मों की शूटिंग की गई थी और इस साल और फिल्मों की शूटिंग की जाएगी.

पढ़ें- Jammu-Kashmir News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन का जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट हुआ स्थानांतरण

सुनिए एलजी सिन्हा ने क्या कहा

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इस साल दो करोड़ पर्यटकों के यूटी में आने की उम्मीद है, जो पिछले रिकॉर्ड को तोड़ देगा. सिन्हा ने कहा कि पिछले साल 1.88 लाख पर्यटकों ने यूटी का दौरा किया था जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था.

सिन्हा ने निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला रखने के बाद श्रीनगर के बाहरी इलाके में संवाददाताओं से कहा,' हैरानी की बात यह है कि हम अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और नए रिकॉर्ड बना रहे हैं जो कोई नहीं तोड़ सकता. पिछले साल पर्यटकों की संख्या 1.88 लाख थी और इस साल हम 2 करोड़ पर्यटकों की उम्मीद कर रहे हैं.'

अस्पताल और कॉलेज की स्थापना राष्ट्रीय जनता दल के सांसद डॉ. फैयाज अहमद द्वारा चलाए जा रहे बिहार स्थित एनजीओ मिल्ली ट्रस्ट द्वारा की जाएगी. ट्रस्ट बिहार में कई कॉलेज और संस्थान चलाता है. अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर के बाहरी इलाके सेमपोर में जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा ट्रस्ट को 150 कनाल से अधिक जमीन आवंटित की गई है.

यह वही जगह है जहां दुबई स्थित ईएमएमएआर समूह ने दस हजार वर्ग फुट जमीन पर एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी थी. एलजी ने कहा कि लचीली भूमि और निवेश नीति के कारण निवेशक जम्मू-कश्मीर में निवेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूटी प्रशासन को करीब 70 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों और देशों में जाते हैं. उन्होंने कहा कि 'अब वे यहां पढ़ाई कर सकेंगे. यह एक नई शुरुआत की दिशा में एक प्रयास है.'

एलजी ने कहा कि पिछले साल कश्मीर में 300 से अधिक फिल्मों की शूटिंग की गई थी और इस साल और फिल्मों की शूटिंग की जाएगी.

पढ़ें- Jammu-Kashmir News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन का जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट हुआ स्थानांतरण

Last Updated : Apr 27, 2023, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.