श्रीनगर : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को कई कदमों की घोषणा की. इनमें 15 मई तक कॉलेज और विश्वविद्यालयों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करना शामिल है.
इसके अलावा सरकार ने समारोहों/कार्यक्रमों में लोगों की संख्या को लेकर भी नए आदेश दिए हैं. इनडोर समारोहों के लिए यह संख्या 50 और सभी बाहरी समारोहों के लिए 100 है. वहीं इसके तहत अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग हिस्सा ले पाएंगे.
आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि विभिन्न बाजार और संघ स्वेच्छा से दुकानों को अलग-अलग समय पर खोलने की व्यवस्था करें ताकि भीड़ से बचा जा सके.
आदेश में कहा गया है कि उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में कोविड-19 की समीक्षा करने के लिए हुई बैठक में लिया गया है.
इस महीने के शुरुआत में ही कई स्कूलों के शिक्षक एवं विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद सभी सरकारी एवं निजी स्कूल बंद कर दिए गए और जम्मू-कश्मीर बोर्ड की 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं या तो रद्द या स्थगित कर दी गई थीं.
पढ़ें-भारत में कोरोना संकट : मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को दिए पांच अहम सुझाव
इसके अलावा आदेश में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर आने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 की जांच करानी होगी.