ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा प्राप्त लोगों से बिना सुरक्षा गार्ड बाहर निकलने से मना किया - विजय कुमार

कश्मीर जोन (Kasmir zone) के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विजय कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि कश्मीर में सुरक्षा प्राप्त लोग बिना सुरक्षा गार्ड के बाहर न निकलें.

IG विजय कुमार
IG विजय कुमार
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 4:16 PM IST

श्रीनगर : पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि कश्मीर में सुरक्षा प्राप्त लोग उन्हें आवंटित सुरक्षा गार्ड के बगैर बाहर ना निकलें. कश्मीर जोन (Kasmir zone) के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विजय कुमार ने ट्वीट किया है, 'सुरक्षा प्राप्त कोई भी व्यक्ति बगैर पीएसओ के बाहर ना जाए. जमीनी स्तर पर खतरे की आकलन करने के बाद ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी.'

पढ़ें - राकेश पंडिता की अंतिम विदाई: बेटे ने दी मुखाग्नि, फफक-फफककर रोया परिवार

पुलवामा जिले के तराल इलाके में आतंकवादियों द्वारा भाजपा पार्षद राकेश पंडित की हत्या के बाद पुलिस ने परामर्श जारी किया है. गौरतलब है कि पंडित को श्रीनगर में एक सुरक्षित मकान मुहैया कराया गया था, जहां से वह तराल में अपने मित्र से मिलने गए थे. इसी दौरान तीन आतंकवादियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

अधिकारी ने सुरक्षा प्राप्त लोगों से परामर्श पर अमल करने का अनुरोध किया है ताकि अनावश्यक खतरों से बचा जा सके. कुमार ने कहा, 'सुरक्षा प्राप्त सभी लोगों से अनुरोध है कि एसओपी का पालन करें और अपने जीवन को अनावश्यक रूप से खतरे में ना डालें.'

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर : पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि कश्मीर में सुरक्षा प्राप्त लोग उन्हें आवंटित सुरक्षा गार्ड के बगैर बाहर ना निकलें. कश्मीर जोन (Kasmir zone) के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विजय कुमार ने ट्वीट किया है, 'सुरक्षा प्राप्त कोई भी व्यक्ति बगैर पीएसओ के बाहर ना जाए. जमीनी स्तर पर खतरे की आकलन करने के बाद ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी.'

पढ़ें - राकेश पंडिता की अंतिम विदाई: बेटे ने दी मुखाग्नि, फफक-फफककर रोया परिवार

पुलवामा जिले के तराल इलाके में आतंकवादियों द्वारा भाजपा पार्षद राकेश पंडित की हत्या के बाद पुलिस ने परामर्श जारी किया है. गौरतलब है कि पंडित को श्रीनगर में एक सुरक्षित मकान मुहैया कराया गया था, जहां से वह तराल में अपने मित्र से मिलने गए थे. इसी दौरान तीन आतंकवादियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

अधिकारी ने सुरक्षा प्राप्त लोगों से परामर्श पर अमल करने का अनुरोध किया है ताकि अनावश्यक खतरों से बचा जा सके. कुमार ने कहा, 'सुरक्षा प्राप्त सभी लोगों से अनुरोध है कि एसओपी का पालन करें और अपने जीवन को अनावश्यक रूप से खतरे में ना डालें.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.