श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) के अध्यक्ष जावेद मुस्तफा मीर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी की सदस्यता भी छोड़ दी है.
शाह फैसल के राजनीति से हटने के बाद जावेद मुस्तफा मीर को 10 अगस्त, 2020 को जम्मू और कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट का अध्यक्ष बनाया गया था. अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से पहले, जावेद मुस्तफा पीडीपी शासन में मंत्री भी थे. वे बडगाम जिले के चदूरा निर्वाचन क्षेत्र में तीन बार विधायक भी रह चुके हैं.
पढ़ें :- पीडीपी सरकार में लोगों को मिली थी राहत : महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व में गठित पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन का हिस्सा है.