उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में सवार 27 यात्री घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल यात्रियों को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधमपुर जिले के राम नगर में डाक बंगले के पास एक बस के पलट जाने से कम से कम 27 यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घटना के समय बस राम नगर से सुरनी जा रही थी.
सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल रामनगर में भर्ती कराया गया है. तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल अधमपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि एक महीने पहले भी इसी सड़क पर एक हादसा हुआ था, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में सड़क की जर्जर हालत के कारण सड़क हादसे होते हैं. लोगों ने जिला प्रशासन से सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि सड़क हादसों से बचा जा सके.
जम्मू-कश्मीर की ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 2010 से 2022 के बीच जम्मू-कश्मीर में 76 हजार 942 सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें 12 हजार 429 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1 लाख 4 हजार 983 लोग घायल हुए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों में लापरवाही से गाड़ी चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, ओवर-स्पीडिंग आदि शामिल हैं.
पढ़ें: बारामूला में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार
अधिकारियों की माने तो आए दिन संबंधित विभाग द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है. हाईवे पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने के निर्देश के बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद सड़क दुर्घटनाएं कम होने के बजाय दिन-प्रति-दिन बढ़ती जा रही हैं.