श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने मंगलवार को यहां पुलिस मुख्यालय में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि डीजीपी ने यात्रा के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं की समग्र समीक्षा की. इस बैठक में सीआईडी के विशेष महानिदेशक आर आर स्वैन समेत पुलिस की विभिन्न शाखाओं के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
सिंह ने बैठक में कहा कि अहम कार्यक्रमों के सफल आयोजन के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस अमरनाथ यात्रा की बड़ी जिमेदारी के लिए तैयार है. यह एक वार्षिक एवं अहम कार्यक्रम है. उन्होंने इस वार्षिक तीर्थयात्रा से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ी जिला पुलिस इकाइयों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उपलब्ध संसाधनों के इष्टतम उपयोग का निर्देश दिया.
अप्रिय घटना मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त प्रयासों की जरूरत पर बल देते हुए डीजीपी ने अन्य शाखाओं एवं जिलों से पुलिसकर्मियों को लाने का निर्देश दिया. उन्होंने महत्वपूर्ण स्थानों पर बम निष्क्रय दस्तों की तैनाती और मानक संचालन प्रक्रिया का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पुलिस महानिदेशक ने यात्रियों की सहायता के लिए यात्रा के आधार शिविरों पर जरूरी उपकरणों के साथ सहायता दलों की तैनाती का निर्देश दिया.
उन्होंने आधार शिविरों पर यथासंभव सुरक्षा इंतजाम करने तथा संचार नेटवर्क मजबूत करने का निर्देश दिया. अमरनाथ यात्रा 62 दिनों की होगी जो एक जुलाई को शुरू होगी और उसका समापन 31 अगस्त को होगी. उन्होंने पार्किंग स्थलों सहित संवेदनशील स्थानों और आधार शिविरों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया. उन्होंने यात्रा के सुचारू और शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रभावी प्रक्रिया और योजना बनाने के निर्देश दिए.
डीजीपी ने अधिकारियों को तीर्थयात्रियों के लिए की गई सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया. केंद्र सरकार ने यात्रा की सुरक्षा के लिए कश्मीर में अर्धसैनिक बलों के 60,000 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है.
(इनपुट एजेंसी)