ETV Bharat / bharat

‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाने वाली छात्रा को ₹ 5 लाख का इनाम : जमीयत उलेमा ए हिंद - मौलाना महमूद मदनी

कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब विवाद (Hijab Controversy) की सियासत यूपी तक पहुंच गई है. वहीं कॉलेज में बुर्का पहने छात्रा द्वारा अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने छात्रा को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है.

Jamiat Ulema-e-Hind will give 5 lakh reward to the student
जमीयत उलेमा ए हिंद छात्रा को 5 लाख इनाम देगा
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 12:48 PM IST

लखनऊ : कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर सियासत की आंच अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है. इसी बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कर्नाटक के महात्मा गांधी कॉलेज उडुपी की छात्रा बीबी मुस्कान खान को 5 लाख रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है. वहीं, कर्नाटक का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक भगवा गमछा पहनकर जयश्रीराम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. हालांकि इसके विरोध में बुर्का पहने मुस्कान खान अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने लगती है. इस दौरान दोनों ओर से नारों का सिलसिला जारी रहता है.

जानकारी के मुताबिक, मुस्कान कर्नाटक के महात्मा गांधी कॉलेज उडुपी की छात्रा है. इस दौरान वह कॉलेज में हिजाब की पाबंदी लगा दिए जाने के बाद भी हिजाब पहनकर कॉलेज जा रही है. ऐसे में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने मुस्कान को पांच लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. वहीं, बीबी मुस्कान ने मंगलवार को कॉलेज में हिजाब की रोक के विरोध में छात्राओं के प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए धार्मिक नारे लगाए थे. जहां मौलाना मदनी ने कहा कि देश की बेटियों से अपने सवैधानिक ओर धार्मिक अधिकारों के लिए सजग रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें - हिजाब विवाद: केस कर्नाटक हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की गुहार, तत्काल सुनवाई से इनकार

मौलाना मदनी ने कर्नाटक की छात्रा बीबी मुस्कान को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि धार्मिक अधिकारों का विरोध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. चूंकि, मुल्क का संविधान मानने वाले चाहे व किसी भी धर्म का क्यों न हो, उसे समान अधिकार हैं. इसके साथ ही पूर्व सांसद व जमीयत अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने विरोध करने वाली छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.

बता दें कि मीडिया में कर्नाटक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक भगवा गमछा पहनकर जयश्रीराम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. उन युवकों के विरोध में बुर्का पहने मुस्कान खान नाम की छात्रा 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाने लगती है. हालांकि इस वीडियो में दिखता है कि दोनों तरफ से देर तक नारों का यह सिलसिला चलता रहा. ऐसे में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के इस कदम को मौलाना महमूद मदनी ने एक फेसबुक पोस्‍ट के जरिए साझा भी किया है. इसके साथ ही जमीयत की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इस बारे में एक लेख और उर्दू में लिखा पोस्‍टर अपलोड किया है. जहां पर मौलाना मदनी ने मुस्कान को बहादुर लड़की बताया है.

लखनऊ : कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर सियासत की आंच अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है. इसी बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कर्नाटक के महात्मा गांधी कॉलेज उडुपी की छात्रा बीबी मुस्कान खान को 5 लाख रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है. वहीं, कर्नाटक का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक भगवा गमछा पहनकर जयश्रीराम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. हालांकि इसके विरोध में बुर्का पहने मुस्कान खान अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने लगती है. इस दौरान दोनों ओर से नारों का सिलसिला जारी रहता है.

जानकारी के मुताबिक, मुस्कान कर्नाटक के महात्मा गांधी कॉलेज उडुपी की छात्रा है. इस दौरान वह कॉलेज में हिजाब की पाबंदी लगा दिए जाने के बाद भी हिजाब पहनकर कॉलेज जा रही है. ऐसे में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने मुस्कान को पांच लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. वहीं, बीबी मुस्कान ने मंगलवार को कॉलेज में हिजाब की रोक के विरोध में छात्राओं के प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए धार्मिक नारे लगाए थे. जहां मौलाना मदनी ने कहा कि देश की बेटियों से अपने सवैधानिक ओर धार्मिक अधिकारों के लिए सजग रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें - हिजाब विवाद: केस कर्नाटक हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की गुहार, तत्काल सुनवाई से इनकार

मौलाना मदनी ने कर्नाटक की छात्रा बीबी मुस्कान को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि धार्मिक अधिकारों का विरोध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. चूंकि, मुल्क का संविधान मानने वाले चाहे व किसी भी धर्म का क्यों न हो, उसे समान अधिकार हैं. इसके साथ ही पूर्व सांसद व जमीयत अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने विरोध करने वाली छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.

बता दें कि मीडिया में कर्नाटक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक भगवा गमछा पहनकर जयश्रीराम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. उन युवकों के विरोध में बुर्का पहने मुस्कान खान नाम की छात्रा 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाने लगती है. हालांकि इस वीडियो में दिखता है कि दोनों तरफ से देर तक नारों का यह सिलसिला चलता रहा. ऐसे में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के इस कदम को मौलाना महमूद मदनी ने एक फेसबुक पोस्‍ट के जरिए साझा भी किया है. इसके साथ ही जमीयत की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इस बारे में एक लेख और उर्दू में लिखा पोस्‍टर अपलोड किया है. जहां पर मौलाना मदनी ने मुस्कान को बहादुर लड़की बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.