नई दिल्ली : पीएम मोदी ने आज लाल किले से दिए गए भाषण के दौरान साझा प्रयास और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास फॉर्मूले का जिक्र किया. इस पर कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास और इनका बकवास.'
इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर पीएम के भाषण पर निशान साधा. पीएम के पुराने संबोधन की वीडियो के साथ सुरजेवाला ने पीएम की बातों को जुमला करार दिया. उन्होंने लिखा कि अब तो जुमले भी पुराने छोड़ने पड़ रहे हैं.
-
सच कहा - जुमले छोड़ने में क्या जाता है !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पर..
अब तो जुमले भी पुराने छोड़ने पड़ रहे हैं । pic.twitter.com/P9aAWHrwox
">सच कहा - जुमले छोड़ने में क्या जाता है !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 15, 2021
पर..
अब तो जुमले भी पुराने छोड़ने पड़ रहे हैं । pic.twitter.com/P9aAWHrwoxसच कहा - जुमले छोड़ने में क्या जाता है !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 15, 2021
पर..
अब तो जुमले भी पुराने छोड़ने पड़ रहे हैं । pic.twitter.com/P9aAWHrwox
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने आज लाल किले से अपने संबोधन के दौरान विस्तारवाद के नीति के लिए चीन और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत दोनों चुनौतियों का करारा जवाब दे रहा है. देश के 75वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई बाधा 21वीं सदी के भारत के सपनों को पूरा करने से नहीं रोक सकती.
लाल किले से पीएम मोदी के भाषण की अन्य खबरें-
- लाल किले से पीएम मोदी की हुंकार, 21वीं सदी में भारत को नहीं रोक सकती कोई बाधा, पढ़ें मुख्य बातें
- 75वां स्वतंत्रता दिवस : लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी बोले- उठो तिरंगा लहरा दो, यही समय है
- भारत को दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम पर गर्व है : पीएम मोदी
- लाल किले से पीएम मोदी ने पढ़ी कविता, यही समय है, सही समय है
संकल्पों की सिद्धि
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आज से अपनी आजादी के 75वें साल में प्रवेश कर रहा है और यहां से आजादी के 100 वर्षों तक का सफर 'भारत के सृजन का अमृतकाल' है. उन्होंने कहा कि 'सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबके प्रयास' से इस लक्ष्य को हासिल करना है. उन्होंने कहा, 'भारत की विकास यात्रा में भी आज वो समय आ गया है. यहां से शुरू होकर अगले 25 वर्ष की यात्रा नए भारत के सृजन का अमृतकाल है. इस अमृतकाल में हमारे संकल्पों की सिद्धि, हमें आजादी के 100 वर्ष तक ले जाएगी.'