जबलपुर। कहते हैं जिंदगी जिंदादिली का नाम है, जो जिंदादिल होते हैं, उनके लिए जिंदगी बहुत ही खूबसूरत होती है और वे अपने जिंदगी के हर पल को खूब मजे के साथ जीते हैं. जबलपुर में भी ऐसा ही कुछ हुआ, जहां एक 13 साल के बच्चे का जन्मदिन वेंटिलेटर पर मनाया गया. बर्थडे का सेलिब्रेशन देख बच्चा खुशी से झूम उठा. (Birthday On Ventilator)
बच्चे की जिद के आगे झुके डॉक्टर और नर्स: बच्चे को याद था कि 22 जून को उसका जन्मदिन है और उसने सुबह से ही जन्मदिन मनाने की जिद कर रहा था, इसके बाद जब नर्स ने जब बच्चे को दवा खिलाने आई तो बच्चा उससे जन्मदिन मनाने की जिद करने लगा. फिर क्या था नर्स ने इसकी जानकारी डॉक्टर शैलेन्द्र राजपूत को दी, और मासूम के जिद के आगे डॉक्टर को भी नतमस्तक होना पड़ा. जिसके बाद डॉक्टर और नर्स ने मिलकर बच्चे का जन्मदिन वेंटिलेटर पर मनाया.
गंभीर बीमारी से पीड़ित है बच्चा: जबलपुर के रांझी क्षेत्र में रहने वाले 13 वर्षीय मासूम को एक गंभीर बीमारी के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर को चेकअप दौरान पता चला की मासूम की दोनों किडनी खराब हो गई है. बच्चा बीते तीन-चार दिनों से वेंटिलेटर पर है, जहां बच्चे का डायलिसिस भी हो रहा है. इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि "गंभीर बीमारियों से झूझ रहे बच्चे को हार्ट और दिल में भी समस्या है, जिसका करीब चार-पांच महीने से इलाज चल रहा है."
बच्चे की जिद के कारण पूरे रूम को सजाया गया और केक मंगाकर वेंटिलेटर पर ही केक कांटा, बच्चों को एक के बाद एक सभी नर्स और डॉक्टर ने जन्मदिन की बधाई दी.
-शैलेंद्र राजपूत,डॉक्टर