भुवनेश्वर : ओडिशा के चांदीपुर में स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के कर्मचारियों द्वारा एक विदेशी एजेंट को खुफिया जानकारी मुहैया कराने के मामले की जांच सीआईडी, अपराध शाखा द्वारा अपने हाथों में लिए जाने के बाद एनआईए की एक टीम जानकारी जुटाने पहुंच गई है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनआईए की दो सदस्यों की टीम इस मामले से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए चांदीपुर पहुंची है. एक पाकिस्तानी एजेंट को संवेदनशील खुफिया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें-आतंकियों ने की पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या
आईटीआर, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की प्रयोगशाला है जो रॉकेट, मिसाइल और हवाई हथियार प्रणाली के मूल्यांकन के लिए प्रक्षेपण सुविधाएं प्रदान करता है. पुलिस के अनुसार आईटीआर के चार ठेका कर्मचारियों को मंगलवार को और डीआरडीओ के स्थाई कर्मचारी और चालक सचिन कुमार को गुरूवार को गिरफ्तार किया गया है.
कुमार उत्तर प्रदेश का निवासी है और आईटीआर कालोनी में रहता है. उस पर आरोप है पाकिस्तानी एजेंट को जानकारी मुहैया कराने में मदद करता था.
(पीटीआई-भाषा)