देहरादून: आईटीबीपी के जवान सीमा की सुरक्षा तो करते ही हैं, इन दिनों उच्च हिमालयी क्षेत्रों में योग के जरिए लोगों को फिट रहने का संदेश भी दे रहे हैं. उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र आबी गामिन में 22,850 फीट से ऊंचे इंडो तिब्बत बॉर्डर पर शून्य से नीचे तापमान में आईटीबीपी के जवानों ने योग (ITBP Soldier Yoga Practice) किया. इन दिनों जवान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी कर रहे हैं.
इससे पहले ITBP के पर्वतारोही पिछले हफ्ते माउंट अबी गामिन की चोटी पर थे, जब उन्होंने रास्ते में बर्फ से ढके इलाके में एक जगह पर उच्च ऊंचाई वाला योग सत्र आयोजित किया. पर्वत के शिखर पर पहुंचने के क्रम में ITBP पर्वतारोहियों की 14 सदस्यीय टीम ने बर्फ में 20 मिनट तक योग का अभ्यास किया. ITBP का दावा है कि यह अब तक किसी भी व्यक्ति द्वारा सबसे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में योग अभ्यास का रिकॉर्ड है. ITBP पर्वतारोहियों द्वारा यह एक दुर्लभ प्रयास था. इतनी ऊंचाई पर अत्यधिक हाई एल्टीट्यूड वाले योग अभ्यास को पहले कभी नहीं देखा गया. इन ऊंचाइयों पर प्रतिकूल परिस्थितियों में यह अपनी तरह का एक अनूठा रिकॉर्ड है.
गौर हो कि 21 जून को हर वर्ष मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 June International Yoga Day) को लेकर देशभर में तैयारियां की जाती हैं. आईटीबीपी जवान भी इसकी तैयारी कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण और इस वर्ष की थीम- 'मानवता के लिए योग' से प्रेरित होकर, ITBP पर्वतारोहियों ने इतनी ऊंचाई पर योग का अभ्यास किया और लोगों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास करके फिट रहने का संदेश दिया. उत्तराखंड में आईटीबीपी के जवान 22,850 फीट की ऊंचाई पर योग अभ्यास करते नजर आए. उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र आबी गामिन में 22,850 फीट से ऊंचे इंडो तिब्बत बॉर्डर पर शून्य से नीचे तापमान में आईटीबीपी के जवानों ने योग किया.
पढ़ें-पिथौरागढ़ के योग शिक्षक ने सूर्य नमस्कार कर तोड़ा रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज
गौर हो कि पिछले कुछ वर्षों में ITBP ने हिमालय के ऊंचे इलाकों में शीर्ष पर्वत श्रृंखलाओं पर योगासन करके योग को बढ़ावा देने की कई पहल की है. ITBP के जवान लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सहित भारत-चीन सीमाओं पर विभिन्न ऊंचाई वाली हिमालय पर्वतमालाओं पर सूर्य नमस्कार और विभिन्न योगासन सहित विभिन्न आसन करके योग को बढ़ावा देने में अनुकरणीय योगदान करते रहे हैं. यहीं आईटीबीपी जवान सीमा की सुरक्षा में तैनात हैं. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के हिमवीरों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले आयोजित योगाभ्यास में बढ़-चढ़कर भाग लिया.