रांची: झारखंड की राजधानी रांची में चल रहे एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में गुरुवार को पहले दो मैचों में इटली और न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की. पहले मैच में इटली ने चिली को हराया, जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने चेक गणराज्य को हराया. इटली ने पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल की, जबकि न्यूजीलैंड ने मैच के आखिरी पांच मिनट में दो गोल करके जीत हासिल की.
पेनल्टी शूटआउट में जीता इटली: गुरुवार को हुए हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के पहले मैच में इटली ने पेनल्टी शूटआउट में चिली को 3-4 से हरा दिया. मैच में 2-2 से बराबरी के बाद पेनल्टी शूटआउट में इटली ने 2 गोल किए जबकि चिली सिर्फ एक गोल कर पाया.
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: फेडेरिका कार्टा (इटली)
न्यूजीलैंड ने चेक गणराज्य को हराया: गुरुवार को एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में न्यूजीलैंड और चेक गणराज्य के बीच खेले गए दिन के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 2/0 से जीत हासिल की. न्यूजीलैंड के लिए डोर केटी और चाइल्ड सामंथा दोनों ने एक-एक गोल किया. मैच के पहले तीन क्वार्टर में दोनों ही टीमें एक भी गोल नहीं कर सकीं. लेकिन न्यूजीलैंड ने मैच के आखिरी क्षणों में लगातार दो गोल करके मैच की तस्वीर बदल दी.
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: चेचाकोवा बारबोरा (चेक गणराज्य)
बता दें कि एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम आज शाम साढ़े सात बजे जर्मनी की टीम से भिड़ेगी. भारतीय टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाने की होगी. टूर्नामेंट की टॉप तीन टीमें पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी.
यह भी पढ़ें: FIH Olympic Qualifiers 2024: ओलंपिक का टिकट फाइनल करने मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम
यह भी पढ़ें: FIH ओलंपिक क्वालीफायर मैच में अमेरिका ने भारत को 1-0 से हराया, आज न्यूजीलैंड से होगा मुकाबला
यह भी पढ़ें: ओलंपिक हॉकी क्वालीफायर मैच के लिए रांची के लोगों में उत्साह, भारी संख्या में दर्शक पहुंचे स्टेडियम