ETV Bharat / bharat

एमके स्टालिन के दामाद के घर आईटी की छापेमारी - DMK president MK Stalin

डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के दामाद के घर इनकम टैक्स विभाग छापेमारी कर रहा है. बता दें कि छापेमारी उस घर पर चल रही है, जहां स्टालिन की बेटी सेंथमराई अपने पति सबारीसन के साथ रहती हैं.

एमके स्टालिन के दामाद के घर आईटी की छापेमारी
एमके स्टालिन के दामाद के घर आईटी की छापेमारी
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 11:06 AM IST

चेन्नई : डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के दामाद सबारीसन के परिसर में आयकर विभाग की तलाशी चल रही है. उनके आवास के अलावा उनसे जुड़े कई अन्य ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है.

बता दें कि छापेमारी एक नीलांगाराई में स्थित घर पर चल रही है, जहां स्टालिन की बेटी सेंथमराई अपने पति सबारीसन के साथ रहती हैं.

बता दें कि 26 मार्च को डीएमके के वरिष्ठ नेता ई वी वेलु के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. वेलु तिरुवन्नमलई सीट से डीएमके उम्मीदवार हैं. वह पांच बार इस सीट से विधायक रहे हैं और डीएमके सरकार में खाद्य मंत्री रह चुके हैं.

चेन्नई : डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के दामाद सबारीसन के परिसर में आयकर विभाग की तलाशी चल रही है. उनके आवास के अलावा उनसे जुड़े कई अन्य ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है.

बता दें कि छापेमारी एक नीलांगाराई में स्थित घर पर चल रही है, जहां स्टालिन की बेटी सेंथमराई अपने पति सबारीसन के साथ रहती हैं.

बता दें कि 26 मार्च को डीएमके के वरिष्ठ नेता ई वी वेलु के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. वेलु तिरुवन्नमलई सीट से डीएमके उम्मीदवार हैं. वह पांच बार इस सीट से विधायक रहे हैं और डीएमके सरकार में खाद्य मंत्री रह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.